100 फीट चौड़ी सड़कें बाजार खुलते ही रह जाती हैं आधी, पैदल चलना भी दूभर

  • त्योहारी सीजन आते शहर में अतिक्रमण के कारण लगने लगा जाम

शहर के बाजारों अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह से त्योहारी सीजन शुरू होते ही ट्रेफिक जाम की समस्या आने लगी है। डबरा-भितरवार रोड तथा जवाहरगंज व सुभाषगंज मार्ग पर तो यह समस्या और भी गंभीर होती जा रही है। ऐसे में अगले माह से धान की फसल आने के बाद यह समस्या और बढ़ जाएगी। लेकिन इसको लेकर न तो प्रशासन ने कोई व्यवस्था की है और न ही पुलिस इस ओर ध्यान दे रही।

शहर के बाजारों की सड़कें सुबह तो चौड़ी दिखाई देती है लेकिन, जैसे-जैसे बाजार खुलना शुरू होता है इन पर अतिक्रमण हो जाता है। स्थिति यह है कि 50 फीट चौड़ी यह सड़कें बमुश्किल 20 से 25 फीट ही रह जाती हैं। जिसकी वजह से जगह-जगह जाम लगने लगता है। इसके अलावा शहर में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की वजह से ट्रेफिक की समस्या से जूझना पड़ता है। अगले महीने से धान की आवक शुरू होने पर यह समस्या गंभीर हो जाएगी। क्योंकि धान के सीजन में मंडी में रोज 1000 से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉली आएंगे। खास बात यह है कि अगले महीने से त्योहारी सीजन शुरू हो रहे हैं। शहरवासियों को परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन द्वारा अभी तक कोई प्रयास ही नहीं किए हैं।

अनदेखी: शहर के बीच से गुजरती हैं ट्रॉलियां
डबरा एवं भितरवार ब्लॉक में गेहूं और धान की फसल सर्वाधिक मात्रा में होती है। इस साल करीब डबरा व भितरवार क्षेत्र में करीब 75 हजार हेक्टेयर में धान की फसल लगाई गई है। सभी किसान धान और गेहूं की फसल कृषि उपज मंडी में बेचने के लिए लाते हैं। सीजन के समय मंडी में आने वाले ट्रेक्टर-ट्रॉलियों की संख्या डेढ़ से दो हजार तक पहुंच जाती है। यह ट्रैक्टर-ट्रॉली शहर के बीचों-बीच से होकर गुजरती है। आमतौर पर मंडी में वैसे तो सालभर ही किसान फसल बेचने के लिए आते हैं। लेकिन धान और गेहूं के सीजन में समस्या काफी हद तक बढ़ जाती है। विगत चार साल पहले तत्कालीन अफसरों ने ट्रैफिक सुधारने का प्लान बनाया था और जेल रोड और शुगर मिल होकर जाने वाले बाईपास पर डायवर्ट किया था।

फुटपाथ पर कब्जा: व्यापारियों का आधा सामान दुकान के बाहर
लोगों की सुविधा के लिए मुख्य बाजारों में नगर पालिका द्वारा फुटपाथ का निर्माण कराया गया है। लेकिन इस फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। बाजारों में स्थिति यह है कि दुकानों का आधा सामान दिन भर सड़कों और फुटपाथ पर रखा रहता है। ऐसे में रोड पर निकलने के लिए बहुत ही कम जगह बचती है। ओवर ब्रिज के नीचे तो हालत यह है कि यदि चार पहिया वाहन निकालें तो जाम लगना निश्चित है।

मंडी शुरू होते ही जाम: शहर में ट्रैक्टर ट्रॉलियों की आवक बड़ी समस्या
फसल के सीजन पर मंडी में आने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या सबसे ज्यादा आती है। मंडी में फसल बेचने के बाद किसान बाजार में खरीदारी के लिए आते हैं और मुख्य मार्ग पर ही ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को खड़ी कर खरीदारी करते हैं। पुराना गाड़ी अड्डा रोड, ठाकुर बाबा रोड और अग्रसेन चौराहे के पास ट्रेफिक जाम होने की समस्या अधिक रहती है। इसके अलावा तहसील रोड पर भी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पार्क किया जाता है जिस कारण इस मार्ग से भी वाहनों को निकालने में लोगों को भारी परेशानी होती है।

बैठक कर प्लान बनाएंगे
शहरवासियों को परेशानी न आए इसके लिए सभी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही प्लान तैयार करेंगे कि किस तरह से इस समस्या को दूर किया जा सकता है।
प्रदीप कुमार शर्मा, एसडीएम, डबरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *