142 करोड़ के बैंक घोटाला का मामला:आरोपी मैनेजर और कैशियर को पकड़वाने वाले को मिलेगा इनाम

आदेश की छायाप्रति।
शिवपुरी के सहकारी बैंक में हुए 142 करोड़ रुपए के घोटाले के आरोपी बैंक मैनेजर सहित कैशियर को पकड़वाने वाले को पुलिस इनाम देगी।….
अपने सगे संबंधियों के खाते में भेजा पैसा
उलेखनीय है कि शिवपुरी के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में कैशियर राजेश पारासर, शाखा प्रबंधक ज्ञानेंद्र दत्त शुक्ला व रमेश राजपूत ने अपने निकटतम लोगों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर साढ़े पांच करोड़ का घोटाला कर धोखाधड़ी की थी। जब मामले की जांच शुरू हुई तो जिलेभर में घोटाला 142 करोड़ रुपए तक पहुंच गया।
मामले में अभी जांच चल रही है। फिलहाल जिन तीन आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है, वह तीनों फरार बने हुए हैं। पुलिस ने शनिवार को तीनों पर 2-2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।