शहर में 30 थाना प्रभारी बदले:7 की यातायात में पोस्टिंग, 3 को क्राइम ब्रांच भेजा; कोतवाली,चंद्रावतीगंज, क्षिप्रा और जूनी टीआई पुलिस लाइन पहुंचे

डीआईजी ने निकाली लिस्ट - Dainik Bhaskar
डीआईजी ने निकाली लिस्ट……

लंबे समय से थाना प्रभारियों की लिस्ट का इंतजार किया जा रहा था। कई थानो में डीआईजी ने अस्थायी पोस्टिंग भी की थी। इसी बीच शनिवार को डीआईजी आफिस से 30 थाना प्रभारियों की लिस्ट जारी की गई, जिसमें 7 लोगों की यातायात में पोस्टिंग की गई, जबकि 2 को क्राइम ब्रांच भेजा गया। शहर के चार थानों में पदस्थ थाना प्रभारियों को पुलिस लाइन में भेजा गया है। पश्चिम एसपी से अनबन के बाद हटी टीआई की भी ग्वालटोली पोस्टिंग की गई है।

डीआईजी मनीष कपूरिया ने शनिवार को लिस्ट जारी की। इसमें महू टीआई दिलीप पुरी को चंदननगर, जबकि यहां पदस्थ टीआई को संयोगितागंज भेजा गया। वही राजीव त्रिपाठी की हातोद पोस्टिंग की गई। इसके साथ ही कनाड़िया थाने में जगदीश प्रसाद जमरे और छोटी ग्वालटोली में सविता चौधरी की पोस्टिंग की गई। यहां पदस्थ टीआई संजय शुक्ला को एरोड्रम और यहां से टीआई राहुल शर्मा को मल्हारगंज भेजा गया है। इसके साथ ही सेन्ट्रल कोतवाली टीआई बीडी त्रिपाठी,जूनी इंदौर टीआई आरएन भदौरिया,क्षिप्रा टीआई आरके सिंह और चंद्रवतीगंज टीआई मोहन जाट को लाइन भेजा गया है।

7 यातायात और 3 को क्राइम में पोस्टिंग
गृहमंत्री के खास माने जाने वाले टीआई धन्नेद भदौरिया , बालाघाट से आए सुनिल शेजवार और धार में रही अलका मेनिया को क्राइम ब्रांच भेजा गया है। वही मनीष डाबर, वीरेन्द्र सिकरवार, अय्यूब खान, रामकुमार कोरी, दीपमाला धारू, विजय बहादुर मिश्रा और विजय बहादुर मिश्रा को लाइन से यातायात भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *