MP में माफिया का 2 करोड़ का बंगला ढहाया
40 की उम्र में 65 अपराध दर्ज; शराब की तस्करी से कमाए करोड़ों रुपए; 2 ASP और 110 जवानों के सामने JCB से गिरवाया….
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तल्खी के बाद जबलपुर में पुलिस-प्रशासन और नगर निगम की टीम ने कुख्यात माफिया टिंकू सोनकर पर बड़ी कार्रवाई की। रविवार सुबह उसके 2 करोड़ का आलीशान बंगला जेसीबी से ढहा दिया। किसी तरह का बवाल न हो, इसके लिए दो एएसपी, 110 पुलिस कर्मियों, 50 से अधिक नगर निगम कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में ये कार्रवाई हुई। 40 वर्षीय कैलाशपुरी गुप्तेश्वर निवासी कुलदीप उर्फ टिंकू सोनकर पर गोरखपुर में 65 मामले दर्ज हैं। इसमें ज्यादातर शराब तस्करी और जुआ फड़ चलाने के मामले हैं।
एसडीएम गोरखपुर दिव्या अवस्थी के मुताबिक खसरा नंबर 46 में टिंकू सोनकर ने 3500 वर्गफीट जमीन पर अवैध तरीके से दो मंजिला आलीशान भवन और 1000 वर्गफीट में हाॅल बना रखा है। कुल एरिया 6000 हजार वर्गफीट है। आरोपी की जमीन की कीमत 1.50 करोड़ रुपए और मकान की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है। यह मकान अवैध तरीके से बनाया गया है। राजस्व रिकाॅर्ड में यह जमीन भरतीपुर निवासी हंसराज पुत्र हुब्बीलाल सोनकर के नाम पर दर्ज है।
40 की उम्र में 65 अपराध दर्ज हैं
एएसपी रोहित काशवानी और एएसपी गोपाल खांडले के मुताबिक आरोपी कुख्यात शराब तस्कर और फड़बाज है। 40 वर्षीय टिंकू के खिलाफ अकेले गोरखपुर थाने में 65 अपराध दर्ज हैं। इसमें जुआ फड़, शराब की तस्करी, मारपीट, धमकी, जिला बदर की कार्रवाई शामिल है। आरोपी ने ये अकूत संपत्ति अवैध शराब की तस्करी और जुआ फड़ चलाते हुए बनाई है। पुलिस की इस पर पिछले छह महीने से नजर थी।
भनक तक नहीं लगने दी कार्रवाई की
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कार्रवाई की प्लानिंग तैयार की। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से इसे साझा किया। 25 सितंबर की रात 12 बजे ही एसपी ने कार्रवाई में शामिल, डीएसपी, सीएसपी सहित दर्जन भर टीआई और अलग-अलग थानों व लाइन का बल को तैयार रहने के निर्देश दिए। सभी को सुबह 6 बजे गोरखपुर थाने में बुलाया गया। उधर, प्रशासन और नगर निगम की टीम भी तैयार थी। सुबह 9.30 बजे अमला कैलाशपुरी गुप्तेश्वर निवासी टिंकू सोनकर के घर पहुंचा।
जरूरी सामान ही निकाल पाया
आरोपी टिंकू सोनकर मौके से फरार हो गया था। घर में पांच सदस्य थे। एसडीएम ने नगर निगम कर्मियों की मदद से घरेलू सामान निकलवाया। इसके बाद 11 बजे से तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई। पुलिस ने चारों तरफ बैरिकेड्स लगाकर आवागमन बंद कर दिया था। माफिया का मकान तोड़ने जाने की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। लोग घरों की छतों पर खड़े होकर तमाशबीन बने रहे।
ये बल रहा मौजूद
ट्रेनी आईपीएस प्रियंका शुक्ला, सीएसपी गोरखपुर आलोक शर्मा, सीएसपी गढ़ा तुषार सिंह, डीएसपी अपूर्वा किलेदार, सीएसपी अधारताल प्रियंका किरचाम, डीएसपी क्राइम प्रभात शुक्ला, टीआई गोरखपुर, टीआई लार्डगंज प्रफुल्ल श्रीवास्तव, टीआई गढ़ा राकेश तिवारी, टीआई कोतवाली अनिल गुप्ता, टीआई संजीवनी नगर, ग्वारीघाट, खमरिया, विजय नगर, टूआईसी बेलबाग और लाइन से संदीपिका ठाकुर सहित 110 पुलिस कर्मियों का बल मौजूद था। इसके अलावा 50 के लगभग नगर निगम का अमला शामिल है।