Gwalior News: शहर में सड़कों व फुटपाथ पर चल रहे कार और बाइक बाजार

सड़कों पर सजी दुकानों से बाजार के फुटपाथ भरे पड़े है। अब तो शहर की सड़कों पर कार ओर मोटरसाइकिल बाजार भी लगने लगे है।

शहर की सड़कों पर अतिक्रमण कर व्यापार करना शहर में आम बात हो गई है। आलम ये है कि सड़कों पर सजी दुकानों से बाजार के फुटपाथ भरे पड़े है। अब तो शहर की सड़कों पर कार ओर मोटरसाइकिल बाजार भी लगने लगे है। ये दूसरे व्यवसाइयों का सिरदर्द तो बन ही रहे है साथ ही आम जनता के लिए भी परेशानियां खड़ी कर रहे है।

नियमानुसार यदि देखा जाए तो फुटपाथ लोगों के चलने के लिए बनाए जाते हैं लेकिन गोले का मंदिर रोड हो या शिन्दे की छावनी रोड यंहा चल रहे बाजारों के हालात एक दम उलट हैं। यंहा कार बाजार पूरी तरह से सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण कर चलाए जा रहे हैं। इससे यहां लोगों को चलने के लिए भी जगह नहीं मिल पाती। इससे यहां की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई रहती है। ये कार बाजार शहर के सड़क व फुटपाथों पर संचालित हो रहे हैं।इन पर कार्यवाही ना होने से ये बाजार दिन पे दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। वंही अगर कोई शहर वासी यदि कोई वाहन सड़क किनारे खडा करदे तो यातायत पुलिस का अमला गाड़ी उठा कर ले जाता है या चलानी कार्यवाही हो जाती है। लेकिन शहर में अतिक्रमण कर गलत तरीके से चल रहे कार बाजारों की ओर विभाग की नजर ही नहीं जाती। अतिक्रमण कर चल रहे कार व मोटरसाइकिल बाजारों की ओर से जिम्मेदार विभाग भी बेखबर बने बैठे हैं। न तो कभी इन्हें फुटपाथ और सड़क से हटाया जाता है और न ही इनसे होने वाली परेशानी की ओर ही गौर किया जाता है। नगर निगम, यातायात पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा इन पर कभी कार्यवाही नही की जाती। इसी का फायदा उठाकर बाजारों में दुकानदार सड़कों और नालों पर बाजार सजाए बैठे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *