60 की जगह 500 रुपये वसूल रहे पशुपालकों से, विरोध करने पर ठेकेदार ने की मारपीट
शहर के मेला परिसर में रविवार को लगाए जा रहे पशु हाट में पशुपालकों से अवैध वसूली की जा रही है। मवेशी खरीदने वाले व्यापारियों से प्रति पशु के हिसाब से 500 से 600 रुपये वसूल किए जा रहे हैं। जबकि नगर पालिका की रसीद पर महज 60 रुपये की सील लगी हुई। रविवार को जब एक व्यापारी ने इसका विरोध किया तो वसूली करने वाले ठेकेदार ने व्यापारी के साथ मारपीट कर दी। इसके साथ ही ठेकेदार ने मारपीट करने के बाद व्यापारी को धमकी देते हुए कहा कि तुम्हें जहां इसकी शिकायत करनी है कर लो। वसूली तो 500 रुपये की ही की जाएगी। नपा अधिकारियों से सांठगांठ के चलते इस ओर ध्यान न दिए जाने की वजह से संबंधित ठेकेदार बेखौफ होते जा रहे हैं।
40 वर्षीय महेंद्र सिंह पुत्र भागीरथ सिंह राठौर निवासी गुलाब बाग गढ़ैया भिंड ने बताया कि रविवार को हाट बाजार से मैंने दो भैंस खरीदी थीं। इसके एवज में ठेकेदार सतीश शर्मा ने मुझसे एक हजार रुपये मांगे, लेकिन रसीद पर 60 रुपये की सील देखकर मैंने ठेकेदार से कहा कि इस रसीद के हिसाब से दो भैंस के 120 रुपये ही हो रहे हैं। फिर आप एक हजार रुपये किस बात के मांग रहे हो। इस बात को सुनकर ठेकेदार और उसके बेटे नीशू ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद मुझसे एक हजार रुपये लेने के बाद ही मुझे भैंस ले जाने दीं। इसके साथ ही ठेकेदार और उसके बेटे ने मुझसे कहा कि प्रति मवेशी के हिसाब से 500 रुपये ही वसूल किए जाएंगे। तुम्हें इसकी शिकायत जहां करनी है। वहां कर लो मुझे काई फर्क नहीं पड़ता। जिसकी शिकायत मैंने सिटी कोतवाली में शिकायती आवेदन देकर की है।
बिना अनुमति के चल रहा हाट
बायपास रोड स्थित व्यापार मेला में प्रशासन की अनुमति के बगैर रविवार को पशुओं की हाट लगाई जा रही है। पशु मेला में सैकड़ों व्यापारी यूपी, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब से व्यापार के लिए आते हैं। मेला में हाट बाजार के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, लेकिन प्रशासन के अधिकारी कार्रवाई तो दूर निरीक्षण तक करने नहीं जाते हैं।
हाट बाजार में कोई व्यवस्था नहीं
पीपी फोटो-
-60 रुपये की रसीद के बदले 500 रुपये ठेकेदार के द्वारा वसूल किए जा रहे हैं। साथ ही इसका विरोध करने पर संबंधित ठेकेदार मारपीट करने के लिए तैयार हो जाते हैं।
रामकेश जाटव, व्यापारी निवासी भिंड
– जब मैंने दो मवेशियों के रसीद के हिसाब से 120 रुपये देने की बात ठेकेदार से कही तो उसने अपने बेटे के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट कर दी। जिसकी शिकायत मैंने थाने में भी की है।
महेंद्र सिंह राठौर, व्यापारी निवासी गुलाब बाग गढ़ैया
-व्यापारी मुझसे आकर शिकायत करें। इस बार हाट बाजार में मैं स्वयं जाकर इस मामले की जांच करूंगा। अगर अवैध वसूल की जा रही है तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी।
सुरेंद्र शर्मा, सीएमओ नपा
-इस मामले की जांच कराए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा। जांच के बाद दोषी मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. सतीश कुमार एस, कलेक्टर