Delhi-NCR : देश में सबसे ज्यादा निवेश वाला जिला बना नोएडा, कहा जाता है ‘शो विंडो’
राज्य सरकार की इंवेस्टर फ्रेंडली नीतियों से प्रभावित होकर ही देश और विदेश के बड़े निवेशकों ने नोएडा में इतना ज्यादा निवेश किया है. इस लिहाजा से नोएडा देश में सबसे बड़ा औद्योगिक निवेश कराने वाला जिला बन गया है.
दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) से सटे शो विंडो के नाम से कहे जाने वाले गौतमबुद्धनगर (Noida) में बीते साढ़े चार सालों में रिकॉर्ड तोड़ 64362 करोड़ रुपए का निवेश आया है. इस निवेश से एक जिले में 4,84,922 लोगों को रोजगार मिल रहा है. यदि देश में भी देखें तो 718 जिलों में से किसी भी एक जिले में बीते साढ़े चार सालों के दौरान इतना निवेश सामने नहीं आया है. लिहाजा, नोएडा देश में सबसे बड़ा औद्योगिक निवेश कराने वाला जिला बन गया है.
दरअसल, आंकड़ो के मुताबिक राज्य सरकार की इंवेस्टर फ्रेंडली नीतियों से प्रभावित होकर ही देश और विदेश के बड़े निवेशकों ने नोएडा में इतना ज्यादा निवेश किया है. इस जिले में नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण और यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण जैसे 3 बड़े प्राधिकरण काम कर रहे हैं. इन 3 विकास प्राधिकरणों से देश और विदेश के कई छोटे-बड़े निवेशकों ने बीते साढ़े चार सालों में 3188 भूखंड लिए हैं.
प्रदेश के हजारों युवाओं को मिलेगा परमानेंट रोजगार
गौरतलब है कि ये 3188 निवेशक नोएडा में 64,362 करोड़ का निवेश कर अपनी फैक्ट्री यूनिट लगा रहे हैं. वहीं, नोएडा में हो रहे इस निवेश से 484922 लोगों को परमानेंट रोजगार मिलने की संभावना है. औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, बीते साढ़े 4 सालों में नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण से औद्योगिक प्लांट को शिफ्ट करके 855 बड़े निवेशक, नोएडा में 20,560 करोड़ रुपए का निवेश कर अपनी यूनिट स्थापित कर रहे हैं. इससे 1,47,703 लोगों को परमानेंट रोजगार मिलेगा.
जानिए कौन-कौन सी कंपनियां करेगी इनवेस्ट?
बता दें कि गौतमबुद्ध नगर जिले में इनवेस्ट करने वालों में सैमसंग, पेटीएम, टीसीएस, माइक्रोसॉफ्ट, अडानी ग्रुप, केंट आरओ और हल्दीराम जैसे बड़े इनवेस्टर शामिल हैं. वहीं, सैमसंग कंपनी ने नोएडा में मोबाइल डिस्प्ले यूनिट लगाई है. साथ ही पेटीएम ने 302 करोड़ रुपए का निवेश किया है और 15 हजार लोगों को रोजगार मिला है. इसके अलावा डाटा प्रोसेसिंग के सेक्टर में अडानी ग्रुप ने भी 2500 करोड़ का निवेश करने के लिए 39,146 एकड़ भूमि ली है. अंतरराष्ट्रीय माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने भी IT सेक्टर में 1000 करोड़ रुपए का निवेश करने के लिए 60,000 एकड़ जमीन ली है. प्रापर्टी मार्केट में आईएनजीके कंपनी ने 5500 करोड़ का निवेश करने के लिए 47833 एकड़ जमीन खरीदी है.
देश और विदेश के 391 बड़े निवेशकों ने फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन ली
इस दौरान ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में 391 बड़े निवेशकों ने ग्रेटर नोएडा में अपनी फैक्ट्री स्थापित करने के लिए जमीन ली है. ये निवेशक 26,530 करोड़ रुपए का निवेश कर ग्रेटर नोएडा में अपनी फैक्ट्री लगा रहे हैं. यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEDA) के क्षेत्र में जेवर एयरपोर्ट सहित अब तक 1942 निवेशकों को उद्यम स्थापित करने के लिए जमीन उपलब्ध कराई गई है. ये 1942 निवेशक 17,272.74 करोड़ रुपए का निवेश कर अपनी फैक्ट्री स्थापित कर रहे हैं. इन निवेशकों के फैक्ट्रियों में 2,65,718 लोगों को रोजगार मिलेगा. यीडा के अधिकारियों के मुताबिक जिले में सबसे ज्यादा रोजगार जेवर एयरपोर्ट, मेडिकल डिवाइस पार्क, फिल्म सिटी, टॉय पार्क और लेदर पार्क में लोगों को मिलेगा.