गोरखपुर…सोशल मीडिया पर भी गरमाया मनीष गुप्ता हत्याकांड:खाकी का खौफ दिखाने वाली पुलिस अब पब्लिक के गुस्से से खुद का रही खौफ, दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की हत्या हत्याकांड का मामला सिर्फ सड़क से लेकर सत्ता तक ही भूचाल नहीं मूचाल मचाया है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी यह मामला काफी गरमाया हुआ है। फेसबुक, ट्वीटर और इंस्टाग्राम के साथ ही व्हट्सएप के स्टेटस से लेकर फेसबुक स्टोरी तक पुलिस की बर्बरता का गुस्सा ही नजर आ रहा है।

कुछ चंद पुलिसकर्मियों की इस करतूत से हालत यह हो गई है कि लोगों को खाकी का खौफ दिखाकर डराने वाली पुलिस अब पब्लिक के गुस्से से खुद खौफ खा रही है। सोशल मीडिया पर इस हत्याकांड का जमकर विरोध करते हुए लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।

सिर्फ तीन दिन में धूमिल हो गई साढ़े चार साल की छवि
इतना ही नहीं, यहां लोग अब रामराज का दावों की भी पोल खोलने से भी नहीं चूक रहे हैं। साढ़े चार साल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामों से देश भर में चर्चित गोरखपुर की छवि इस एक घटना से महज तीन दिनों में धूमिल हो गई। गुस्से में ही सही, लेकिन गोरखपुर और यहां की पुलिस के बारे में तरह- तरह की सलाहें दी जाने लगी हैं।

एक यूजर ने तो यहां तक लिखा है कि ”मेरा अपने प्रिय दोस्तों से अनुरोध, गोरखपुर घुमने आएं तो किसी परिचित के घर पर ही रूकें। होटल में नहीं। क्या पता अगला शिकार आप हो जाएं। जनहित में जारी।” इसके साथ ही कोई आरोपियों को भगोड़ा बता रहा तो कोई इनाम घोषित करने की मांग कर रहा है।

विरोध देख डर रही पुलिस
वहीं, अब शहर के नुक्कड़, चौराहों और बैठकों वाले अड्डों पर भी इसी हत्याकांड की चर्चा हो रही है। कचहरी के तख्ते पर वकीलों की बात हो या फिर रेलवे स्टेशन पर चाय के अड्डों की। सभी जगहों पर पुलिस का विरोध ही दिख रहा है। ऐसे में यह स्थिति देख जिले के अन्य पुलिसकर्मी भी खुद को असहज महसूस कर रहे हैं। दूसरों की सुरक्षा करने वाली पुलिस, अब भीड़भाड़ वाली जगहों पर खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी है। उन्हें आशंका है कि कहीं इस हत्याकांड का गुस्सा उनपर न फूट पड़े।

पुलिस वालों में भी हत्याकांड को लेकर गुस्सा
इसके साथ ही पुलिस विभाग में भी दिल दहला देने वाले इस हत्याकांड को लेकर अपने ही विभाग के खिलाफ गुस्सा भी देखने को मिल रहा है। दबे जुबान से पुलिस वाले भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद किए बैठे हैं। हालांकि जब बात विभाग की आती है तो मजबूरन उन्हें सफाई का पक्ष भी देना पड़ रहा है। हालांकि मृतक मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी ने भी यह कहा है कि सभी पुलिस वाले एक जैसे नहीं होते। कुछ अपवाद ही हैं, जो कि रक्षक के भेष में भक्षक बने बैठे हैं और पूरे सिस्टम को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने कानपुर पुलिस के सहयोगों की तारीफ भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *