साइन सिटी के निदेशकों पर 5-5 लाख इनाम घोषित:अरबों रुपये ठग कर देश छोड़कर भागे राशिद नसीम और उसके भाई पर शासन ने कसा शिकंजा

ग्रुप हाउसिंग और प्लाट के नाम पर प्रदेश भर से अरबों रुपए ठगकर फरार हुए साइन सिटी ग्रुप ऑफ कंपनीज के डायरेक्टर राशिद नसीम और उसके भाई आसिफ नसीम पर शासन ने 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंगलवार को यह कार्रवाई की गई।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि राशिद और आसिफ को पकड़ने के लिए प्रदेश भर से पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। इनके खिलाफ पूरे प्रदेश में 284 केस दर्ज किए जा चुके हैं। अभी तक दोनों भाइयों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम था, जिसे बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है। कोर्ट के आदेश पर ईओडब्लू (आर्थिक अपराध शाखा) भी इनके खिलाफ जांच जर रही है। उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों के अलावा कम्पनी से जुड़े 5 आरोपियों आशीष कनौजिया, नितिन जायसवाल, जसीम खां, अभिषेक यादव व मोहम्मद शाहिद पर 1-1 लाख रूपये का इनाम शासन द्वारा घोषित किया गया है।

दुबई में बैठकर ऑपरेट कर रहा है पूरा सिंडिकेट

लखनऊ में जमीनों के कारोबार से खरबों रुपये का एम्पायर खड़ा करने वाला राशिद ठगी के रुपयों से दुबई में व्यवसाय कर रहा है। दरअसल लगातार दर्ज होते मुकदमों से पुलिस का दबाव बढ़ता देख उसने देश छोड़ दिया था। 4 साल पहले नेपाल में गिरफ्तार किया गया। वहां से जमानत मिलने के बाद उसने दुबई का रुख कर दिया। सूत्रों के मुताबिक राशिद ने दुबई में बड़ा निवेश किया है और अब वहीं से इंडिया में अपने सिंडिकेट को ऑपरेट करता है। अंडरवर्ल्ड में भी उसकी काफी मजबूत पैठ है जिसकी वजह से कई साल के प्रयास के बाद पुलिस अभी तक उसे गिरफ्तार नही कर पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *