बिना रॉयल्टी के दौड़ रहे ओवरलोड ट्रक:चित्रकूट में सड़कों पर धड़ल्ले से चल रहे ओवरलोड ट्रक, पुलिस-प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई
चित्रकूट जिले की सड़कों पर ओवरलोड और बिना रॉयल्टी के धड़ल्ले से ट्रक चल रहे हैं, लेकिन पुलिस-प्रशासन इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। साथ ही आरटीओ और पुलिस थानों पर अवैध वसूली कर ओवरलोड को निकालने का आरोप लग रहा है।
चित्रकूट जनपद के पहाड़ी थाना क्षेत्र ओवरलोड ट्रकों का अड्डा बन चुका है। मध्य प्रदेश के अजयगढ़ से सुल्तानपुर जिले के लिए जा रहा अवैध ओवरलोड बालू ट्रक पहाड़ी ब्लॉक के पास खराब हो गया। कई दिनों से ब्लॉक के पास खड़ा था, लेकिन थाना पुलिस की उस पर नजर नहीं पड़ी। चालक ने पुलिस की नजरों से बचाने के लिए ट्रक के ऊपर तिरपाल ढक दिया।
ट्रक ड्राइवर मुन्ना यादव ने बताया कि आरटीओ से लेकर प्रत्येक थाने में हर महीने एंट्री कराई जाती है, जिससे बिना रॉयल्टी के बालू की ढुलाई की जा सके। बताया जा रहा है कि आरटीओ और पुलिस थानों की सांठगांठ से चल रहे इस काम से अधिकारी बेखबर हैं। इससे सरकार के राजस्व को नुकसान भी हो रहा है।