भाजपा-कांग्रेस की सभा से भीड़ गायब ……कांग्रेस की सभा में 100 लोग भी नहीं; गुरुवार को CM की सभा में 300 लोग पहुंचे थे

खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव में नेताओं की सभा में भीड़ नहीं जुट रही है। गुरुवार को CM शिवराज की सभा में मात्र 300 लोगों के पहुंचने के बाद शुक्रवार को खंडवा पूर्व मंत्री पीसी शर्मा की सभा में 100 लोग भी नहीं पहुंचे। इससे नाराज कांग्रेस हाईकमान ने कह दिया कि सभा बंद कीजिए, डोर-टू-डोर प्रचार में जुट जाइए। इस पर भाजपा ने कहा कि झूठ के साथ कोई नहीं होता। पीसी शर्मा की सभा में उनके अलावा प्रेमचंद गुड्‌डू, कमलेश्वर पटेल, खिलचीपुर MLA कुणाल चौधरी भी शामिल थे। ये जनसभा केवलराम चौराहे पर आयोजित की गई थी।

कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायणसिंह पुरनी के समर्थन में केवलराम पेट्रोल पंप चौराहे पर दोपहर 11.30 बजे आमसभा तय थी, लेकिन भीड़ नहीं जुटी तो 12 बजे के बाद किसी तरह सभा शुरू हुई। आमसभा में टेंट और कुर्सियां 500 लोगों के हिसाब थी, जबकि 100 से भी कम लोग मौजूद थे। 30 से ज्यादा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता थीं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अरुण यादव ने पदाधिकारियों को फोन कर कहा कि अब सभाएं छोड़ दो और डोर टू डोर प्रचार में लग जाइए। इसके बाद सभी कांग्रेस पदाधिकारी गांधी भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचे।

सीएम की सभा में 300 लोग ही जुटे थे
गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनसभा पंधाना विधानसभा के छैगांवमाखन में थी। जनसभा में मात्र 300 लोग ही मौजूद थे। यहां मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्व मंत्री अरुण यादव पर निशाना साधा था।

गुरुवार को मुख्यमंत्री की सभा में करीब 300 लोग ही मौजूद रहे।
गुरुवार को मुख्यमंत्री की सभा में करीब 300 लोग ही मौजूद रहे।

कांग्रेस ने कहा- दुकानदारों को सुनाना था
मामले में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि बाजार में दिन के समय सभा थी, इसलिए भीड़ नहीं थी। रात का समय होता, तो लोग आते। वैसे भी, हमें दुकान में बैठे व्यापारियों को कांग्रेस की सच्चाई से अवगत कराना था।

आमसभा में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता।
आमसभा में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता।

BJP बोली- झूठ कोई नहीं सुनना चाहता
BJP नेत्री व खंडवा चुनाव प्रभारी कविता पाटीदार ने कांग्रेस की सभा को लेकर कहा कि कांग्रेस का झूठ कोई नहीं सुनना चाहता है। लोग जानते हैं कि कोरोनाकाल में भी BJP सरकार ने वैक्सीन बनवाकर हर आम आदमी तक पहुंचाई है। कांग्रेस झूठ का पुलिंदा है।

आमसभा को संबोधित करते पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, मंच पर उपस्थित पूर्व मंत्री प्रेमचंद गुड्‌डू, विधायक कुणाल चौधरी, प्रदेश कांग्रेस महासचिव सोमिल नाहटा, कांग्रेस नेत्री प्रतिभा रघुवंशी।
आमसभा को संबोधित करते पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, मंच पर उपस्थित पूर्व मंत्री प्रेमचंद गुड्‌डू, विधायक कुणाल चौधरी, प्रदेश कांग्रेस महासचिव सोमिल नाहटा, कांग्रेस नेत्री प्रतिभा रघुवंशी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *