झूठ-नौटंकी की राजनीति से जनता परेशान…:कमल नाथ बोले-सीएम बताएं 18 साल में क्या किया, बेरोजगारी, परेशानी, घर-घर में शराब बांट दी

ग्वालियर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने सिंधिया के गढ़ में सीएम शिवराज को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा है कि झूठ और नौटंकी की राजनीति से जनता का पेट भर गया है। शिवराज सिंह बताएं उन्होंने पिछले 18 साल में किया क्या है। बेरोजगारी दी, किसानों को परेशानी दी, घर-घर में शराब दी।

लोग परेशान हो चुकी हैं। शिवराज के आरोप कि कमल नाथ ने संबल योजना बंद कर दी थी के आरोप पर भी पूर्व सीएम बोले हैं। उनका कहना है कि उन्होंने कोई योजना बंद नहीं की थी सिर्फ उसका सरलीकरण कर नया नाम दिया था नया सवेरा।
बुधवार शाम को ग्वालियर पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने ग्वालियर पहुंचने के साथ ही संगम वाटिका में बुद्धीजीवियों से मुलाकात कर विजन को लेकर बात रखी है। उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार हो जब कोई भी योजना बने तो उसमें विजन होना चाहिए। विकास विजन से होता है टेलीविजन से नहीं। आज बात करें तो पता होना चाहिए कि 10 साल बाद कितना बोझ बढ़ जाएगा उसको ध्यान में रखकर योजना बनाना चाहिए। जिससे आने वाले 10 साल के लिए हम तैयार रहें। बुद्धीजीवियों के बीच अपनी बात रखने के बाद पूर्व सीएम कमल नाथ ने मीडिया के सवालों के भी जवाब दिए हैं। जैसे उन्होंने कहा है कि ऐलान, घोषणाओं की राजनीति से लोग परेशान हैं। झूठ और नौटंकी की राजनीति से लोगों का पेट भर गया है। शिवराज सिंह ने संबल बंद करने का आरोप लगाया तो मैं कहना चाहूंगा कि मैंने सिर्फ उस योजना का सरलीकरण किया और नाम नया सवेरा किया।
भ्रष्टाचार का उठाया मुद्दा
कमल नाथ ने शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया है। उन्होंने कहा कि यह बड़ा मुद्दा है। जिसने सिस्टम को जकड़ रखा है। उससे मुक्त होना पड़ेगा। उदयपुर में सोशल मीडिया पर कमेंट के बाद हत्या पर कहा है कि मैं उसकी निंदा करता हूं और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
महाराष्ट्र सरकार संकट पर बोले, शिवसेना अपने विधायक बचा ले
– महाराष्ट्र संकट पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह बोले हैं कि मैं महाराष्ट्र गया था। कांग्रेस के 44 मंे से 41 विधायकों से मेरी बात हुई। सभी का कहना था कि वह पूरी शक्ति के साथ खड़े हुए हैं। हमारी तरफ से सब सही है बस शिवसेना अपने विधायकों को बचाकर रखे। जब उनसे पूछा गया कि कहीं महाराष्ट्र में मध्य प्रदेश की तरह तो नहीं हो जाएगा। इस पर कमल नाथ बोले मैं क्या कह सकता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *