यूनिवर्सिटी का मिस मैनेजमेंट:12 साल में 37वें प्राेफेसर हाे रहे रिटायर्ड, भर्ती एक भी नहीं
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इकाेनॉमिक्स के विभागाध्यक्ष डॉ. पीएन मिश्रा 30 अक्टूूबर काे रिटायर हाे रहे हैं। उनकी जगह डॉ. कन्हैया आहूजा नए हेड हाेंगे। वे इसी दिन दाेपहर में नई जिम्मेदारी संभालेंगे। डॉ. मिश्रा यूनिवर्सिटी में मैनेजमेंट के सबसे सीनियर प्राेफेसर हैं।
वे लंबे समय तक आईएमएस व आईआईपीएस के भी डायरेक्टर रहे हैं और विभिन्न कमेटियाें में भी रह चुके हैं। डॉ. गणेश कावड़िया के रिटायर्ड हाेने के बाद उन्हें आईएमएस से यहां भेजा गया था। पिछले कुछ साल से वे इकाेनॉमिक्स के हेड की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। डॉ. आहूजा इस विभाग के ही प्राेफेसर हैं। हाल ही में हुई सीईटी में समन्वयक का जिम्मा भी उन्हीं के पास था। डॉ. आहूजा ने कहा है कि विभाग में डॉ. कावड़िया व डॉ. मिश्रा ने जाे कार्य किए हैं, उन्हें ही आगे बढ़ाया जाएगा।
यूनिवर्सिटी में 12 साल में 37वें प्रोफेसर रिटायर्ड हाे रहे हैं, लेकिन नई नियुक्तियां नहीं हुईं। इन 12 सालों में यूनिवर्सिटी के 32 टीचिंग विभागों के 38 से ज्यादा प्रोफेसर अलग-अलग वजह से छोड़कर चले गए, जबकि कुछ का निधन हाे गया।
213 पदों पर भर्ती प्रक्रिया कब शुरू होगी, तय नहीं है। बैकलॉग के 45 पदाें के लिए इस साल प्रक्रिया जरूर शुरू की गई, लेकिन आवेदन लेकर यूनिवर्सिटी भूल गई। यहां अंतिम बार नियुक्ति 2009 में हुई थी। उसके बाद तीन बार यह कवायद हुई, मगर नियुक्ति नहीं हो पाई।
डॉ. दिनेश वार्ष्णेय, डॉ. आरसी शर्मा, डॉ. एके रमानी, डॉ. रामेश्वर जाटवा, डॉ. अल्पना त्रेहान, डॉ. मनोहर चांदवानी, डॉ. राजकमल सहित कई प्राेफेसराें का निधन हाे चुका है। यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी डॉ. चंदन गुप्ता का कहना है बहुत जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इन विभागों में ये हो चुके रिटायर्ड-
- डॉ. गुरुप्रसाद, लाइफ साइंस विभाग
- डॉ. जीपी पांडेय, लाइफ साइंस विभाग
- डॉ. सुरेश चांद, लाइफ साइंस
- डॉ. पीके गुप्ता, आईएमएस
- डॉ. दीपक कौल, आईएमएस
- डॉ आरके व्यास, आईआईपीएस
- डॉ. आनंद सप्रे, आईएएपीएस
- डॉ. एसपी सिंह, एनर्जी विभाग
- डॉ. रमा मिश्रा एजुकेशन विभाग
- डॉ. एसके त्यागी, एजुकेशन विभाग
- डॉ. अर्चना दुबे, एजुकेशन विभाग
- डॉ. एके दत्ता, फिजिक्स विभाग
- डॉ. गणेश कावड़िया, स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स
- डॉ. अनिल कुमार, बायोटेक्नोलॉजी विभाग
- डॉ. दीपक भटनागर, बायोकेमिकल
- डॉ. भुवनेश गुप्ता, एकेडमिक स्टाफ कॉलेज
- डॉ. केके पांडेय, केमेस्ट्री विभाग
- डॉ. राजेंद्र कुमार, केमेस्ट्री विभाग
- डॉ. अशर्फीलाल शर्मा, इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग
- डॉ. शीला जाेशी
- डॉ. पीएन मिश्रा 30 अक्टूबर काे हाेंगे रिटायर्ड।
- डॉ. मानसिंह परमार
- प्रोफेसर कुलपति या अहम पद पर गए
- डॉ. एके सिंह, प्रयागराज यूनिवर्सिटी
- डॉ. जयंत सोनवलकर, भोज यूनिवर्सिटी
- डॉ. रजनीश जैन, सचिव यूजीसी
- डॉ. एके जैन, (लियन पीरियड पर गए)
- डॉ. प्रभाकर सिंह, नेशनल इंस्टिट्यूट भोपाल
- 3 से 4 और प्रोफेसर हैं जो लियन पीरियड (अन्य विभाग में शिफ्ट होना) पर गए, मगर लौटे नहीं)