क्लियरमेडी परिधि अस्पताल का रिकार्ड जब्त, होगी जांच
क्लियरमेडी परिधि अस्पताल का रिकार्ड जब्त, होगी जांच ..
क्लियरमेडी परिधि मल्टीस्पेश्यलिटी हास्पिटल सिटी सेंटर में आपरेशन के दौरान बेहोशी का इंजेक्शन लगने से मरीज की मौत होने पर शव को वेंटिलेटर पर कई घंटे रखने के मामले की जांच होगी।मामले को पुलिस ने भी जांच में लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई तय करेगी ।।
- मामला बेहोशी के इंजेक्शन से हुई मौत के बाद शव को कई घंटे वेंटिलेटर पर रखने का
- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा गठित दो सदस्यीय दल करेगा
- मृतक के स्वजन ने अस्पताल में लापरवाही से मौत होने की शिकायत की है
ग्वालियर: क्लियरमेडी परिधि मल्टीस्पेश्यलिटी हास्पिटल सिटी सेंटर में आपरेशन के दौरान बेहोशी का इंजेक्शन लगने से मरीज की मौत होने पर शव को वेंटिलेटर पर कई घंटे रखने के मामले की जांच होगी। जांच मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा गठित दो सदस्यीय दल करेगा। सीएमएचओ डा. सचिन श्रीवास्तव को मृतक के स्वजन ने अस्पताल में लापरवाही से मौत होने की शिकायत की है।
मामले को पुलिस ने भी जांच में लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई तय करेगी उल्लेखनीय है कि मंगलवार को अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के स्वजनों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम किया था। मुरार नदी पार टाल निवासी ग्याप्रसाद (40) को रीढ़ की हड्डी में दर्द होने की शिकायत पर बीते रविवार को क्लियरमेडी परिधि अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मृतक के स्वजन ने शिकायत की है। मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय दल बनाया जाएगा। हमने अस्पताल का रिकार्ड जब्त कर लिया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
-डा. सचिन श्रीवास्तव, सीएमएचओ।