अपराधियों के हौसले बुलंद:सीसीटीवी कैमरे खराब, शहर में बाइक चोर गिरोह सक्रिय, 2 महीने में 25 से अधिक गाड़ियां चोरी
- एक करोड़ की लागत से लगाए जाने थे सीसीटीवी कैमरे, अभी तक काम नहीं हुआ शुरू
- दीपावली के त्योहार से पहले भीड़ भरे बाजारों में वाहन चोर गिरोह सक्रिय
डबरा शहर सहित अंचल में घरों में चोरियों की वारदतों की साथ ही बाइक चोरियों की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है। बाइक चोर सबसे अधिक शहर के मुख्य बाजारो में बाइक चोरियों की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। रविवार की शाम चोर शहर के पिछोर तिराहा क्षेत्र से बाइक चुरा ले गए। विगत दो महीने में चोर डबरा अंचल में 25 से ज्यादा बाइक चुरा ले गए हैं। सबसे अधिक बाइक चोरी की वारदातें सिटी थाना क्षेत्र में हुई हैं।
दरअसल शहर में हर महीने बाइक चोरी की वारदात होती हैं। लेकिन पिछले 2 महीने से बाइक चोर कुछ ज्यादा ही सक्रिय हो गए। रविवार को भी सुबह के समय पिछोर निवासी सोहन सिंह मोबाइल की दुकान पर चार्जर खरीदने गए थे।
उन्होंने अपनी बाइक दुकान के बाहर खड़ी कर दी और दुकान के अंदर गए ही थे कि दो मिनट में ही उनकी बाइक चोरी हो गई। काफी देर तक बाइक को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन उनकी बाइक नहीं मिली। बाद में उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की।
2 महीने में सिटी थाना क्षेत्र से 25 से ज्यादा बाइक चोरी
रविवार को बाइक चोरी की वारदात के साथ ही पिछले 2 महीने में सिटी और देहात थाना में ही चोरों ने 25 से ज्यादा बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। 14 अक्टूबर को चोर वार्ड क्रमांक 5 से बलवंत पुत्र सुतारिया जाटव की बाइक, 13 अक्टूबर को ग्राम पठा पनिहार निवासी गौरव पुत्र शेर सिंह की बाइक को बाजार से चोरी कर ले गए थे। 13 अक्टूबर को शीतला मंदिर से सूरज पुत्र बलराम की बाइक चोरी कर ले गए थे।
नहीं मिलते फुटेज क्योंकि सीसीटीवी कैमरे खराब, नए कैमरे लगाने की प्लानिंग अधर में
बाइक चोरी एवं अन्य वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पहले शहर में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। जिससे मुख्य बाजारों में पहले से ही रैकी कर रहे बाइक चोर लोगों के बाइक रखते ही उसे लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं। सीसीटीवी कैमरों मे फुटेज न आने के कारण चोर बिना डर के वारदातों को अंजाम देते हैं। पहले शहर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, लेकिन अब वह कैमरे खराब हो चुके हैं।
दो महीने पहले तत्कालीन थाना प्रभारी ने नपा के साथ मिलकर शहर में करीब 1 करोड़ की लागत से 50 प्वाइंट पर एक करोड की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का प्रस्ताव किया था, जिसे गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी स्वीकृति दी थी। लेकिन अभी तक सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरु नहीं हुआ है,यह मामला अधर में लटका है।
दुकान का ताला तोड़कर चोर ले गए 25 हजार नगद
बल्ला के डेरा क्षेत्र में शनिवार रविवार की दरमियानी रात चोरों ने एक दुकान के ताले तोड़कर दुकान में रखे ₹25 हजार रुपए नगद ले गए। चोरी का पता अब चला जब दुकान मालिक दुकान को खोलने पहुंचा। फरियादी मनोज गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता सूर्य नगर ने शिकायत दर्ज कराई है कि बल्ला के डेरा क्षेत्र में उनकी किराने की दुकान है।
रात के समय में दुकान को बंद कर घर चले गए थे। तभी देर रात अज्ञात चोर ताला तोड़कर अंदर घुसे और गले में रखें ₹25 हजार रुपए चोरी कर ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बाजारों में सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी लगाए हैं
शहर में बाइक चोरी की वारदातें रोकने मुख्य बाजारों में सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था को लेकर जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों से बात करेंगे।
सुरेंद्र सिंह सिकरवार, टीआई, सिटी, डबरा