नेशनल हाईवे 130सी पर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में भागे नक्सली
- तोरेंगा-कोदोमाली के बीच घटना, नक्सली बैनर-पोस्टर की सूचना पर सर्चिंग को निकले थे जवान
- झांसा देकर जवानों को फंसाने की कोशिश, दोनों ओर से फायरिंग के बाद एक नक्सली हत्थे चढ़ा
- छत्तीसगढ़-ओडिशा नेशनल हाईवे 130सी पर बुधवार को नक्सलियों और जवानों के बीच हुई मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग के बाद नक्सली मौके से भाग निकले। इस दौरान जवानों को एक नक्सली को पकड़ने में सफलता मिल गई। पकड़ा गया नक्सली बीजापुर का रहने वाला है। नक्सलियों ने हाईवे पर पोस्टर-बैनर लगाने का झांसा देकर जवानों को फंसाने की कोशिश की थी। जिसके बाद सर्चिंग पर पहुंचे जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी।
पहली बार नेशनल हाईवे पर मुठभेड़, सर्चिंग के दौरान एक बम बरामद
- जानकारी के मुताबिक, गरियाबंद के तोरेंगा-कोदोमाली के पास नक्सलियों और पुलिस फोर्स के बीच मुठभेड़ की खबर है। हाइवे पर नक्सली बैनर और पोस्टर लगाने की सूचना पर जवान निकले थे। इसी दौरान सर्चिंग पर निकली पुलिस फोर्स पर माओवादियों ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। पुलिस ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है। फोर्स को निशाना बनाने के लिए लगाए गए बम को जवानों ने सर्चिंग के दौरान बरामद कर लिया है।
- इससे पहले ब्लास्ट कर नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। हालांकि उसमें कोई जवान हताहत नहीं हुआ है। करीब दो घंटे चली मुठभेड़ के बाद नक्सली मौके से भाग निकले। यह पहला मौका है जब नेशनल हाईवे पर नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई हो। इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को जिंदा पकड़ने में सफलता पाई है। पकड़े गए नक्सली के पास से वायर और अन्य सामान जब्त हुआ है। पकड़ा गया नक्सली बीजापुर का रहने वाला है। जवान उससे पूछताछ कर रहे हैं।