मोदी का तंज- पीएम बनने के लिए 20-25 सीट पर चुनाव लड़ने वाले भी घुंघरू बांधकर तैयार हो गए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को झारखंड और प. बंगाल में चुनावी रैलियां कीं। प. बंगाल के बीरभूम में प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए 20-25 सीटों पर लड़ने वाले लोग भी घुंघरू बांधकर तैयार हो गए। मोदी ने कहा कि मैंने कहीं सुना की दीदी (ममता बनर्जी) कह रही हैं कि चायवाला 5 साल तक विदेश यात्राओं में व्यस्त रहा। लेकिन, मैं बता दूं कि आज दुनिया को भारत की ताकत का अहसास इन्हीं विदेश यात्राओं के जरिए हुआ।