भिंड से अहमदाबाद जा रही बस कोटा के पास दुर्घटनाग्रस्त,
भिंड से अहमदाबाद जा रही बस राजस्थान में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
धर्मेंद्र ट्रेवल्स की बस की कोटा हाईवे पर एक अन्य वाहन से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक महिला, एक पुरुष और एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि कुछ लोगों को मामूली चोट आई है।
बताया जाता है कि शिवपुरी से 40 किलोमीटर दूर कोटा हाईवे पर धाकड़ होटल के नजदीक बस के पिछले हिस्से में वाहन की टक्कर हुई। हादसा राजस्थान के कोटा के ग्राम सिमरानिया में हुआ है। मामला थाना केलवाड़ा राजस्थान का है।