लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले NCP को बड़ा झटका, शिवसेना में शामिल होंगे यह बड़े नेता
मुंबईः लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले कांग्रेस पार्टी की सहयोगी एनसीपी को बड़ा झटका लगता है. महाराष्ट्र में एनसीपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर बुधवार को शिवसेना में शामिल होंगे. आज शाम 5 बजे शिवसेना भवन में उद्धव ठाकरे के मौजूदगी में जयदत्त क्षीरसागर की पार्टी में एंट्री होगी. जयदत्त क्षीरसागर महाराष्ट्र के बीड जिले से आते है. उनका एनसीपी छोडना पार्टी के लिए बडा झटका माना जा रहा है. जयदत्त क्षीरसागर पिछले कई दिने से पार्टी के नेता और विधान परिषद के विपक्ष नेता धनंजय मुंडे से नाराज चल रहे थे.
नाराजगी के चलते ही उन्होंने खुलेतौर पर बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अपना समर्थन घोषित किया था. उस दौरान यह अटकले लगाई जा रही थी की वह बीजेपी में जाएंगे. लेकिन आज उन्होंने घोषित किया कि वह शिवसेना का दामन थाम रहें है. क्षीरसागर ने विधानसभा अध्यक्ष को अपने इस्तीफा दिया. उनके साथ शिवसेना पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे के पीए मिलिंद नार्वेकर मौजूद थे. क्षीरसागर के शिवसेना जॉईन करने से बीड़ जिले की राजनीति में भूचाल आ गया है. क्षीरसागर ने मुंडे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. खुलेतौर पर बीजेपी के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी और भाजपा सांसद प्रितम मुंडे को जिताने के लिए वह काम कर रहें थे.