UP Assembly Elections 2022: देवरिया की सलेमपुर विधानसभा सीट पर भाजपा का दबदबा, आगामी चुनाव में सभी दलों को मिलेगी चुनौती

सलेमपुर को प्रदेश के सबसे पुराने तहसील हेडक्वार्टर के रूप में जाना जाता है. ब्रिटिश काल में 1939 में इसकी स्थापना हुई थी.

उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria) जिले की सलेमपुर विधानसभा सीट (Salempur Assembly Seat) पर 2017 के चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की है. यहां आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में जोरदार सियासी टक्कर होगी. जातीय समीकरण के आधार पर सभी दल यहां अपने उम्मीदवारों का चयन करते हैं. यहां भाजपा, सपा, बसपा के साथ सुहेलदेव भारतीय पार्टी प्रमुख दल होंगे, जिनके बीच हार-जीत का कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. वैसे जीत-हार के आकंड़े देखें तो यहां सपा, बसपा के बीच जंग रही है.

सीट का इतिहास

सलेमपुर (सुरक्षित) विधानसभा सीट (Salempur Assembly Seat) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में आती है. 2017 में सलेमपुर (सुरक्षित) में कुल 46.90 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2017 में भारतीय जनता पार्टी से काली प्रसाद ने 76175 मत प्राप्त कर समाजवादी पार्टी के विजय लक्ष्मी गौतम को 25654 वोटों के अंतर से हराया था. विधानसभा चुनाव 2012 में समाजवादी पार्टी के मन बोध ने 47884 मतों के साथ भारतीय जनता पार्टी के विजय लक्ष्मी को हराया था. वहीं बहुजन समाज पार्टी के बलराम 28615  मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे. जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी राम अधर को चौथे स्थान पर रहना पड़ा था.

2007 में समाजवादी पार्टी के चौधरी फासिया वसीर ने 34844 मतों के साथ बहुजन समाज पार्टी के मगूर्ब अहमद को हरा अपना परचम लहराया था. वहीं निर्दलीय मैदान में उतरी शांति 14669 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रही थीं. वहीं भारतीय जनता पार्टी के विजय कुमार 12875 मत के साथ चौथे स्थान पर रहना पड़ा था.

2002 में बहुजन समाज पार्टी के फासिहा मुराद लारी ने 42524 मतों के साथ परचम लहराया था. समाजवादी पार्टी की शांति यादव को 37490 मत के साथ हार का सामना करना पड़ा था.

ब्रिटिश शासन में बनी थी तहसील

सलेमपुर को प्रदेश के सबसे पुराने तहसील हेडक्वार्टर के रूप में जाना जाता है. ब्रिटिश काल में 1939 इसकी स्थापना तहसील के रूप में हुई थी. सलेमपुर के पास से छोटकी गंडक नदी गुजरती है. सलेमपुर लोकसभा सीट पर भाजपा के रविन्द्र कुशवाहा सांसद हैं.

जातीय समीकरण

2011 की जनगणना के मुताबिक सलेमपुर तहसील की आबादी करीब 6,64,483 है. यहां की 80 फीसदी आबादी सामान्य वर्ग के लोगों की है. 16 प्रतिशत लोग अनुसूचित जाति के हैं. जबकि 4 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति के लोगों की है. धर्म के आधार पर देखा जाए तो हिंदुओं की आबादी 86.2 प्रतिशत है तो वहीं 13.5 प्रतिशत मुस्लिमों की आबादी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *