UP Assembly Elections 2022: गढ़मुक्तेश्वर सीट पर BJP के मलिक ने खिलाया था ‘कमल’, जानिए इस सीट से जुड़ी से हर अपडेट

गढ़मुक्तेश्वर सीट पर 2017 में भाजपा की वापसी हुई. भाजपा के ‘कमल’ ने दो बार के विधायक मदन को हराकर कमल खिलाया.

उत्तर प्रदेश का गढ़मुक्तेश्वर शहर हापुड़ जिले के आखिरी छोर पर बसा हुआ है. पौराणिक मान्यता है कि भगवान शिव ने परशुराम द्वारा यहां एक शिव मंदिर की स्थापना कराई थी. प्राचीन ग्रंथों में भी गंगा तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर का जिक्र मिलता है. यह एक प्राचीन तीर्थ स्थल है. मौजूदा समय में गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट (Garhmukteshwar Assembly Seat) से भारतीय जनता पार्टी के कमल सिंह मलिक विधायक हैं. उन्होंने 10 साल के लंबे अंतराल के बाद गढ़मुक्तेश्वर सीट (Garhmukteshwar Assembly Seat) पर भाजपा का कमल खिलाया था.

2012 विधानसभा चुनाव के आंकड़े

2012 के विधानसभा चुनाव में गढ़मुक्तेश्वर सीट (Garhmukteshwar Assembly Seat) से समाजवादी पार्टी के मदन चौहान ने बसपा के फरहत हसन को चुनाव हराया था. इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मदन चौहान को 82,816 वोट मिले थे, जबकि बसपा के प्रत्याशी फरहत हसन को 64,617 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर रालोद के रविंद्र चौधरी थे, जिन्हें 32,467 वोट मिला था, जबकि भाजपा के कृष्ण वीर सिंह सिरोही चौथे नंबर पर थे और उन्हें 3822 वोट मिला था.

2012 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर पार्टियों का वोट शेयर

2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Garhmukteshwar Assembly Seat) पर समाजवादी पार्टी का वोट शेयर 43.31 प्रतिशत था, जबकि बसपा का वोट शेयर 33.8 प्रतिशत था. वहीं रालोद का वोट शेयर 16.98 प्रतिशत और भाजपा का वोट शेयर 2 प्रतिशत था.

2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े

2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Garhmukteshwar Assembly Seat) से भाजपा के कमल सिंह मलिक चुनाव जीतकर विधायक बने थे. उन्होंने बसपा के प्रशान्त चौधरी को हराया था. इस चुनाव में भाजपा के कमल मलिक को 91,086 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे बसपा के प्रशांत चौधरी को 55,792 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के मदन चौहान थे, जिन्हें 48,810 वोट मिला था. मदन चौहान 2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से विधायक चुने गए थे. वहीं चौथे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी सतपाल यादव थे, जिन्हें 15,089 वोट मिला  था ,जबकि पांचवें नंबर पर रालोद के कुंवर अयूब अली थे, जिन्हें 5648 वोट मिला था

2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर

2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Garhmukteshwar Assembly Seat) पर भारतीय जनता पार्टी का वोट शेयर 41.8 प्रतिशत था, जबकि बसपा का वोट शेयर 25.16 प्रतिशत और सपा का वोट शेयर 22.2 प्रतिशत था. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी सतपाल यादव का वोट प्रतिशत 6.81 था, जबकि रालोद का वोट शेयर 2.55 प्रतिशत था.

गढ़मुक्तेश्वर के कुल मतदाताओं की संख्या

गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा (Garhmukteshwar Assembly Seat) में कुल 3,34,639 मतदाता हैं. इनमें 1,81,294 पुरुष मतदाता, जबकि 1,53,310 महिला मतदाता शामिल हैं. इस सीट पर 1977 में हुए विधानसभा चुनाव में पहली बार कांग्रेस के रामदयाल चुनाव जीतकर विधायक बने थे. इस सीट पर हुए अब तक चुनाव में तीन बार कांग्रेस, तीन बार भाजपा और दो बार समाजवादी पार्टी, जबकि एक बार जनता पार्टी ने यहां से जीत दर्ज की है. देखना होगा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता अबकी बार किसे मौका देती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *