मुलायम के 9 वादे किनारे लग गए … अखिलेश ने सीएम रहते वादों पर काम नहीं किया, मेनिफेस्टो से भी बाहर किया; 1 वादा योगी ने पूरा कर दिया
सपा के 2017 के मेनिफेस्टो में 1 चीज अलग से नजर आ रही है। इसमें 2012 के मेनिफेस्टो से उन बातों को हटा दिया गया है, जिनपर मुलायम सिंह यादव जोर देते थे। असल में मुलायम ने 2012 का मेनिफस्टो लॉन्च किया फिर मंच से बोले, “अखिलेश 6 महीने से अंदर इन घोषणाओं पर काम करेंगे।”
आइए उन 9 वादों से गुजरते हैं, जिन्हें मुलायम सिंह ने 2012 के घोषणा पत्र में रखा था, लेकिन अखिलेश ने पूरे नहीं किए और अब 2022 के घोषणा पत्र से हटा दिए गए हैं।
मुलायम का वादा 1ः सांप्रदायिक दंगे नहीं होने देंगे
हुआ क्याः 2013 में, मुजफ्फरनगर में सबसे भीषण दंगों में से एक हुआ था। 62 लोग मारे गए और हजारों विस्थापित हुए थे। इसके अलावा अखिलेश सरकार माफियाराज-गुंडाराज खत्म करने में भी नाकामयाब रही।
अबः 2022 के घोषणा पत्र में ऐसा कोई वादा शामिल नहीं।
मुलायम का वादा 2ः किसानों के कर्ज माफ होंगे, जमीन पर कब्जा हटेगा
हुआ क्याः ये योजना सिर्फ उन लोगों के लिए लागू हुई जिसने पहले ही 10% कर्ज चुकाया।
अबः 2022 के घोषणा पत्र में किसानों का पुराना कर्ज माफ करने की बात साफ तौर पर नहीं लिखी है।
मुलायम का वादा 3ः अल्पसंख्यक बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई में आरक्षण देंगे
हुआ क्याः अखिलेश सरकार मेडिकल की पढ़ाई में किसी भी अल्पसंख्यक बच्चे को आरक्षण नहीं दे पाई।
अबः 2022 के घोषणा पत्र में ऐसा कोई वादा शामिल नहीं है।
मुलायम का वादा 4: मुसलमानों के लिए आबादी के अनुपात में अलग से 18% आरक्षण
हुआ क्याः अखिलेश सरकार ये वादा पूरा कर पाने में असफल रहे।
अबः 2022 के घोषणा पत्र में ऐसा कोई वादा शामिल नहीं है।
मुलायम का वादा 5: आतंकी मामलों में फंसे निर्दोष मुस्लिम युवकों को रिहा करवाएंगे। उनको मुआवजा देंगे। दोषी अधिकारियों को दंडित किया जाएगा।
हुआ क्याः अखिलेश सरकार में किसी भी निर्दोष मुस्लिम की रिहाई नहीं हुई।
अबः 2022 के घोषणा पत्र में ये वादा शामिल नहीं है।
मुलायम का वादा 6: 35 वर्ष से अधिक उम्र के बेरोजगारों को 12,000 रुपये प्रति वर्ष बेरोजगारी भत्ता।
हुआ क्याः अखिलेश सरकार में केवल 2012-13 और 2013-14 में ही बेरोजगारी भत्ता वितरित किया गया फिर इस योजना को बंद कर दिया गया।
अबः 2022 के घोषणा पत्र में ऐसा कोई वादा शामिल नहीं है।
मुलायम का वादा 7: सपा के सत्ता में आते ही 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करेंगे
हुआ क्याः अखिलेश ये काम नहीं कर पाए हालांकि योगी ने 2019 में मुलायम का ये वादा पूरा कर दिया है।
मुलायम का वादा 8: बसपा के पूर्व मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करेंगे।
हुआ क्याः लोकायुक्त द्वारा प्रस्तुत की गई अधिकांश रिपोर्टें अखिलेश सरकार के पास लंबित रहीं। पूर्व मंत्रियों के खिलाफ विजिलेंस रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं की गई।
अबः 2022 के घोषणा पत्र में ऐसा कोई वादा शामिल नहीं है।
मुलायम का वादा 9: जिनके माता-पिता सालाना 5 लाख रुपये से कम कमाते हैं, उनकी उच्च शिक्षा शुल्क माफ करेंगे।
हुआ क्याः एक ऐसी योजना पहले से लागू थी। उच्च शिक्षा के लिए उन बच्चों को पूरा खर्च दिया जाता था जिनके माता-पिता 2 लाख रुपये से कम कमाते थे। मुलायम वाली योजना अखिलेश लागू नहीं कर पाए।
अबः 2022 के घोषणा पत्र में ऐसा कोई वादा शामिल नहीं है।