UP Assembly Election 2022: बहराइच की महसी विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा, जानिए इससे जुड़ी हर अपडेट

महसी सीट पर 2017 के चुनाव में भाजपा ने परचम लहराया था. यहां सुरेश्वर सिंह ने अली अकबर को हराकर कमल खिलाया था

उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद की महसी विधानसभा सीट (Mahasi Assembly Seat) एक ब्राह्मण बाहुल्य सीट रही है. इस सीट पर ब्राह्मण मतदाताओं के साथ मुस्लिम मतदाताओं की संख्या भी अधिक है. जिसके चलते कांग्रेस बीजेपी, सपा और बसपा के प्रत्याशियों की जीत होती रही है.  इस सीट पर जहां बीजेपी का कब्जा है तो वही दूसरे दल इस बार तैयारियों में अभी से पूरी तरह जुट गए हैं. भाजपा के लिए इस सीट पर दोबारा जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा.

राजनीतिक इतिहास

बहराइच जनपद की महसी विधानसभा सीट (Mahasi Assembly Seat) पर वर्तमान के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह परिवार का अच्छा दबदबा रहा है. इस विधानसभा सीट पर 1974 में भारतीय जन संघ से सुरेश्वर सिंह के पिता सुखद राज सिंह ने जीत दर्ज की थी. फिर वह 1977 में जनता पार्टी से विधायक चुने गए. 1991 में जब उत्तर प्रदेश में राम मंदिर की लहर चल रही थी, उस दौरान इस विधानसभा से सुरेश्वर सिंह की माता नीलम सिंह ने जीत दर्ज की. उनकी जीत से  भारतीय जनता पार्टी का खाता खोला.

1993 में इस सीट (Mahasi Assembly Seat) पर समाजवादी पार्टी का कब्जा हो गया. सपा के प्रत्याशी दिलीप कुमार वर्मा ने भाजपा की प्रत्याशी नीलम सिंह को 6652 मतों से हराया.

1996 में समाजवादी पार्टी के ही दिलीप कुमार वर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए. इस बार भी उन्होंने भाजपा की नीलम सिंह को 9336 मतों से हराया.

2002 में इस सीट (Mahasi Assembly Seat) पर बसपा ने कब्जा कर लिया. पिछले दो बार के विधानसभा चुनावों में सपा की जीत हुई तो वहीं 2002 में बसपा के अली बहादुर ने जीत दर्ज की. उन्होंने सपा के दिलीप कुमार को 7200 मतों से हराया.

2007 विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा के प्रत्याशी सुरेश्वर सिंह ने जीत दर्ज की. उन्होंने बसपा के अली अकबर को 441 मतों से हराया.

2012 में इस सीट (Mahasi Assembly Seat) पर फिर बसपा ने कब्जा कर लिया. बसपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार ओझा ने भाजपा की सुरेश्वर सिंह को 2489 मतों से हराकर जीत दर्ज की.

2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Mahasi Assembly Seat) पर इस सीट पर सुरेश्वर सिंह निश्चित जीत दर्ज की. इस बार उन्होंने कांग्रेश के अली अकबर को 58969 मतों के भारी अंतर से शिकस्त दी.

जातीय समीकरण

बहराइच की महसी विधानसभा सीट में सबसे ज्यादा ब्राह्मण मतदाता हैं. वहीं मुस्लिम मतदाताओं की संख्या भी अधिक है. ऐसे में मुस्लिम प्रत्याशियों के साथ-साथ ब्राह्मण प्रत्याशी भी इस सीट से निर्वाचित होते रहे हैं. इस सीट पर ठाकुर मतदाता भी निर्णायक भूमिका पर हैं, जिसके चलते यहां कई ठाकुर प्रत्याशियों की जीत के आंकड़े भी मौजूद हैं.

कुल मतदाता – 261811

पुरुष मतदाता – 142311

महिला मतदाता – 119500

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *