UP Assembly Election 2022: गौतमबुद्धनगर की गुर्जर बाहुल्य दादरी सीट पर कौन मारेगा बाजी, भाजपा-बसपा में रही है टक्कर
दादरी विधानसभा गुर्जर बाहुल्य सीट है. यहां से भाजपा के तेजपाल सिंह नागर 2017 के चुनाव में विधायक चुने गए थे.
उत्तर प्रदेश की दादरी विधानसभा सीट (Dadri Assembly Seat) गौतम बुद्ध नगर जिले में पड़ती है. दादरी विधानसभा सीट (Dadri Assembly Seat) गाजियाबाद की सीमा से लेकर हरियाणा बॉर्डर तक फैली हुई है. दादरी विधानसभा सीट गुर्जर बाहुल्य है. यही कारण है कि सभी पार्टियां इस सीट पर गुर्जर प्रत्याशियों पर ही दांव लगाती हैं. दादरी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक भाजपा के तेजपाल नागर हैं. इसके साथ ही वह उत्तर प्रदेश विधानसभा में सचेतक भी हैं.
सीट का इतिहास
दादरी विधानसभा सीट (Dadri Assembly Seat) 1957 में अस्तित्व में आई थी. इस सीट पर अब तक 16 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं, जिनमें चार बार कांग्रेस, तीन बार भाजपा, जबकि बसपा ने दो बार इस सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं एक बार एलकेडी और एक बार निर्दलीय प्रत्याशी ने यहां से बाजी मारी है.
2012 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Dadri Assembly Seat) से बसपा के सतवीर सिंह गुर्जर विधायक चुने गए थे . उन्होंने भाजपा के नवाब सिंह नागर के चुनाव में हराया था. इस चुनाव में बसपा के सतवीर गुर्जर को 81,137 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के नवाब सिंह नागर को 43,840 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस के समीर भाटी
थे, जिन्हें 37,764 वोट मिले थे. चौथे नंबर पर समाजवादी पार्टी के राजकुमार भाटी थे, उन्हें 23,191 वोट मिले थे, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी पितांबर शर्मा को 5,605 वोट मिला था.
2012 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर पार्टियों का वोट शेयर
2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Dadri Assembly Seat) पर बसपा का वोट शेयर 40.69 प्रतिशत था, जबकि भाजपा का वोट शेयर 21.99 प्रतिशत था. वहीं कांग्रेस का वोट शेयर 18.94 प्रतिशत और सपा का वोट शेयर 11.63 प्रतिशत था, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी का वोट शेयर 2.82 प्रतिशत था.
2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Dadri Assembly Seat) से भाजपा के तेजपाल सिंह नागर चुनाव जीतकर विधायक बने थे. उन्होंने बसपा के सतवीर सिंह गुर्जर को हराया था. सतवीर सिंह गुर्जर 2012 के विधानसभा चुनाव में यहां से विधायक चुने गए थे. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी तेजपाल नागर को 1,41,226 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे बसपा के सतवीर गुर्जर को 61,049 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस के समीर भाटी थे, जिन्हें 39,975 वोट मिले थे, जबकि रालोद के रविंद्र सिंह भाटी चौथे नंबर पर थे, उन्हें 10,373 वोट मिले थे. राष्ट्रवादी प्रताप सेना के रमेश सिंह रावल को 3835 वोट मिले थे.
2017 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर पार्टियों का वोट शेयर
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Dadri Assembly Seat) पर भाजपा का वोट शेयर 53.24 प्रतिशत था, जबकि बसपा का वोट शेयर 23.2 प्रतिशत था. वहीं कांग्रेस का वोट शेयर 15.7 प्रतिशत, जबकि रालोद का वोट शेयर 3.92 प्रतिशत था. दादरी विधानसभा सीट पर अभी तक भाजपा ने तीन बार जीत दर्ज की है, जबकि बसपा इस सीट से दो बार जीत चुकी है. वहीं जनता ने तीन बार बाजी मारी है. कांग्रेस एक बार 1980 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में यहां किस पार्टी का उम्मीदवार बाजी मारता है यह तो यहां के मतदाता ही तय करेंगे.