UP Assembly Election 2022: कन्नौज की तिर्वा विधानसभा सीट पर आसान नहीं है जीत का सफर, भाजपा-सपा में होगी सीधी टक्कर
2017 में तिर्वा सीट पर भाजपा ने परचम लहराया था. भाजपा के उम्मीदवार कैलाश सिंह ने सपा के विजय बहादुर को हराया था.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के महासंग्राम में अपनी जीत पक्की करने को लेकर राजनीतिक दल कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे. एक तरफ भाजपा अपने काम के बदौलत जीत का दावा कर रही है वहीं विपक्ष लगातार योगी सरकार पर हमलावर है. कन्नौज की तिर्वा विधानसभा सीट (Tirwa Assembly Seat) पर भी नेता अपना-अपना समीकरण सही करने में जुट गए हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा ने परचम लहराया था. भाजपा के उम्मीदवार कैलाश सिंह राजपूत ने सपा के विजय बहादुर पाल को 24209 वोट से हराया था. वहीं बसपा के विजय सिंह 32036 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे.
सीट का इतिहास
कन्नौज जिले की तिर्वा विधानसभा (Tirwa Assembly Seat) पर किसी एक राजनीतिक दल का कब्जा नहीं रहा है. इस सीट पर पहला विधानसभा चुनाव 1962 में हुआ था. यहां 1962 से 1967 तक प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के होरीलाल विधायक रहे. 1969 में कांग्रेस पार्टी के प्रत्यासी रामरतन पांडेय जीत हासिल की. 1974 में जनसंघ पार्टी से धर्मपाल ने अपना परचम लहराया. 1977 में जेएनपी से रामबक्श वर्मा, 1980 में कांग्रेस से कुंवर योगेंद्र सिंह, 1985 में जनता दल से रामनंदनी वर्मा ने जीत दर्ज की थी.
1993 में सपा, 96 में भाजपा का खुला खाता
इसके बाद वर्ष 1991 से 1993 तक जनता पार्टी व सपा से अरविंद प्रताप सिंह विधायक रहे. वहीं 1996 में इस सीट पर बीजेपी के कैलाश राजपूत ने जीत हासिल की थी. 2002 में सपा से विजय बहादुर पाल ने चुनाव जीता. 2007 में कैलाश राजपूत ने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. 2012 में सपा के विजय बहादुर पाल ने बसपा प्रत्याशी कैलाश राजपूत को हराकर दोबारा जीत दर्ज की.
2017 विधानसभा चुनाव का परिणाम
स्थान प्रत्याशी पार्टी वोट वोट (%)
1 कैलाश सिंह भाजपा 100426 46.71
2 विजय बहादुर सपा 76217 35.45
3 विजय सिंह बसपा 32036 14.90
जीत का अंतर- 24209
2012 विधानसभा चुनाव का परिणाम
स्थान प्रत्याशी पार्टी वोट वोट (%)
1 विजय बहादुर सपा 78391 41.90
2 कैलाश सिंह बसपा 45899 24.54
3 आलोक वर्मा भाजपा 32302 17.27
4 दिगम्बर सिंह कांग्रेस 12277 6.57
जीत का अंतर- 32492
कुल मतदाता – 3,70,092
पुरूष – 2,02947
महिला – 1,67,13
थर्ड जेंडर – 8