भिंड में अटल एक्सप्रेस-वे की तैयारियां जोरों पर ……कलेक्टर ने किसानों से कहा- अटल एक्सप्रेस-वे से रोजगार की समस्या होगी दूर, बिजली-पानी जैसी सुविधाएं बढ़ेगी

भिंड। कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस बुधवार को ग्राम कछपुरा पहुंचे ओर यहां अटल एक्सप्रेस-वे हेतु चिन्हित जगह का निरीक्षण किया। यहां निजी एवं शासकीय भूमि को देखा, साथ ही किसानों को भूमि आवंटन के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने किसानों से चर्चा की और कहा कि एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए रोजगार की तलाश में क्षेत्र के लोगों को दूसरे प्रांतों में नहीं जाना पड़ेंगा। नए रोजगार के साधन खुलेंगे। आवागमन की सुविधा बढ़ेगी।

कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने ग्राम कछपुरा में अटल प्रोग्रेस-वे हेतु चिन्हित भूमि के निरीक्षण के दौरान जिन किसानों की भूमि का अधिग्रहण हुआ है ऐसे कितने कृषक हैं उनके सर्वे नंबर एवं खाते के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने नक्शे के माध्यम से निजी, शासकीय भूमि एवं बेहड़ वाले क्षेत्र को देखा, साथ ही किसानों को उनकी अधिग्रहित भूमि के स्थान पर भूमि का आवंटन कहां किया गया है इस संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली। कलेक्टर ने पात्र हितग्राहियों के प्रकरण मनरेगा अनुसार बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर ने ग्रामीणजनों से चर्चा कर कहा कि अटल एक्सप्रेस-वे के क्षेत्र में पानी, बिजली की सुविधा विकसित होगी। साथ ही अटल एक्सप्रेस-वे बनने से इस क्षेत्र के निवासी जो कि किसी दूसरे जिले या राज्य में नौकरी या व्यवसाय करते हैं और आप सभी के रिश्तेदार आसानी से कम समय में आपके संपर्क में आएंगे। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *