कैसे सुधरे सिस्टम:शहर के 411 वाहन मालिकों का मोबाइल नंबर 9999999999; 7763 मालिकों के पते ही गलत

स्मार्ट सिटी कंपनी ने चौराहों पर कैमरों से फोटो खींच कर ई-चालान घर भेजना शुरू किए हैं, तो अब वाहनों के रिकॉर्ड में हुई धांधली सामने आने लगी है। शहर में 411 वाहन मालिक ऐसे हैं जिनका आरटीओ रिकाॅर्ड में एक ही मोबाइल नंबर 9999999999 है। 7763 वाहनों के दस्तावेजों में जो पता व मोबाइल नंबर लिखा है, वहां वे रहते ही नहीं हैं, न मोबाइल नंबर लगता है। इनसे ई-चालान के जुर्माने के रूप में 38.38 लाख रुपए की वसूली की जाना है। आरटीओ से कुछ वाहन मालिकों के संशोधित मोबाइल नंबर मिले हैं।

16 चौराहों पर स्मार्ट सिटी ने ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाए हैं। नियमों का उल्लंघन करने पर कैमरे फोटो खींच कर स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को भेजते हैं। वहां से ई-चालान तैयार होकर वाहन मालिक के आरटीओ में दर्ज रिकॉर्ड वाले पते पर डाक से भेज दिया जाता है। यह सिस्टम अक्टूबर 2020 में शुरू हुआ था। 9 नवंबर 2021 तक 33113 लोगों को चालान भेजे जा चुके हैं। इनमें से केवल 6197 चालान की राशि 30.86 लाख रुपए ही जमा हो पाई है। 26916 चालानों की जुर्माना राशि 1.32 करोड़ रुपए की वसूली बाकी है।

चालान की वसूली के लिए मोबाइल नंबर से सूचना दे रहे
कंट्रोल सेंटर में पांच कर्मचारी केवल उन वाहन मालिकों को मोबाइल पर सूचना देने के लिए तैनात हैं, जो चालान जमा नहीं कर रहे। आरटीओ रिकॉर्ड के दर्ज वाहन मालिक के मोबाइल पर कॉल कर 7 दिन में चालान राशि जमा करने को कहा जाता है। इस प्रक्रिया में मोबाइल नंबर गलत होने की जानकारी मिल रही है।
आश्चर्य यह है कि एक ही मोबाइल नंबर कई वाहनों के रिकॉर्ड में दर्ज हैं। 147 वाहनों के रिकॉर्ड में मोबाइल नंबर 9575303046 दर्ज है। 158 वाहनों के रिकॉर्ड में 9074190310 मोबाइल नंबर दर्ज है। स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम कर्मचारियों ने 7763 वाहन छांटे हैं जिन पर एक जैसे मोबाइल नंबर लिखे हैं। इसके अलावा पते भी गलत मिल रहे हैं। ऐसे में चालान डाक से वापस आ रहे हैं।

वाहन शोरूम की गलती निकली
जिन वाहनों पर एक जैसे मोबाइल नंबर निकल रहे हैं उनका रिकॉर्ड आरटीओ को भेजा जा रहा है। आरटीओ को भेजे गए रिकॉर्ड में 306 वाहनों पर दर्ज मोबाइल नंबर एक वाहन शोरूम के निकले। आरटीओ ने इन वाहनों के रिकॉर्ड में सुधार कराया तथा स्मार्ट सिटी को वाहन मालिकों के वास्तविक मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए। पता सुधार के लिए आरटीओ को 1820 वाहनों का रिकॉर्ड भेजा गया है।

  • 7763 वाहनों के दस्तावेजों व मोबाइल नंबर गलत
  • 38.38 लाख की वसूली की जाना इनसे ई-चालान के जुर्माने के रूप में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *