फानी से ओडिशा में अबतक 8 की मौत, कोलकाता में भारी बारिश
पुरी तट से टकराने के बाद अब धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है. फानी ने पुरी में 245 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तांडव मचाया. फानी के कारण ओडिशा के कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए. ओडिशा के बाद फानी अब बंगाल पहुंच गया है. इससे पहले ओडिशा में फानी को लेकर प्रशासन मुस्तैद रहा. समुद्री किनारों से लोगों को हटा कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा गया. राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक खुद पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
– चक्रवाती तूफान फानी पुरी तट से टकराकर आगे बढ़ा
– कोलकाता पहुंचा पानी, भारी बारिश
– सीएम पटनायक की अपील-लोग इस दौरान घरों के अंदर ही रहें
– नौसेना ने राहत के लिए अपने पोत और कर्मियों को तैनात किया
– समुद्री किनारों से लोगों को हटा कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया