आगरा में एसएसपी ने 11 एसओ बदले …..क्राइम कंट्रोल न करने वाले थाना प्रभारियों का ट्रांसफर
क्राइम कंट्रोल करने में विफल रहने वाले थाना प्रभारियों को एसएसपी सुधीर कुमार ने बदल दिया है। रविवार देर रात एसएसपी ने 11 थाना प्रभारियों को हटा दिया। उनकी जगह नए प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
हाल ही में हुए अपराध
रविवार रात को थाना एत्माद्दौला में युवक की सरेराह चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा शमसाबाद में भी घर के बाहर टहल रहे ग्रामीण को अज्ञात बदमाश ने गोली मार दी थी। इन दोनों घटनाओं के बाद रविवार देर रात एसएसपी ने क्राइम कंट्रोल करने में नाकाम साबित हो रहे 11 थाना प्रभारियों को बदल दिया।
इन थाना प्रभारी का तबादला
एत्माद्दौला के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय के स्थान पर पुलिस लाइन से सत्यदेव शर्मा को चार्ज दिया गया है। जितेंद्र सिंह चंदेल को पुलिस लाइन से खेरागढ़ थाना प्रभारी, प्रभारी अपराध शाखा राजीव सिरोही को मंटोला थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष मंटोला राजीव कुमार को शमसाबाद थाना प्रभारी बनाया गया है। देवेंद्र शंकर पांडेय को लोहामंडी थाने का चार्ज दिया गया है।
इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक इरादत नगर धर्मेंद्र दाहिया को सदर थाना प्रभारी, प्रभारी डीसीआरबी जसवीर सिंह सिरोही को थाना प्रभारी शाहगंज, एत्मादपुर थाना से वरिष्ठ उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार को थानाध्यक्ष पिनाहट, बाह के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील कुमार लांबा को थानाध्यक्ष खेरा राठौर, एत्माद्दौना थाने से उप निरीक्षक अनिल कुमार को थानाध्यक्ष पिढ़ौरा और उप निरीक्षक गिरीश कुमार को थाना कमला नगर से मंसुखपुरा थाने का चार्ज दिया गया है।