पुलिस के हाथ लगा स्मैक तस्कर ……उत्तर प्रदेश से स्मैक लेकर आया नशे का सौदागर गिरफ्तार, 8 लाख रुपए की स्मैक बरामद; युवा होते थे टारगेट

उत्तर प्रदेश से ग्वालियर में स्मैक की तस्करी करने आया नशे का सौदागर पुलिस के हाथ लगा है। उससे 81 ग्राम स्मैक मिली है। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 8 लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए स्मैक तस्कर से पूछताछ में इतना पता चला है कि उसके टारगेट पर युवा स्मैकची होते थे, क्योंकि उनसे आसानी से स्मैक की सही कीमत मिल जाती थी। इससे पहले भी वह कई बार स्मैक लेकर ग्वालियर आ चुका है।

यह है पूरा मामला
शहर के रामाजी के पुरा इलाके में एक दरगाह के पास बहोड़ापुर थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने एक स्मैक तस्कर को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के पास से आठ लाख रुपये कीमत की 81 ग्राम स्मैक बरामद की है। बहोड़ापुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। शहर में स्मैक के अवैध कारोबार से जुड़े के लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई एसपी अमित सांघी के निर्देश पर की जा रही है। एएसपी राजेश दंडौतिया को सूचना मिली कि सोनू ओली नाम का युवक बड़ा स्मैक तस्कर है और हर सप्ताह यह भिंड के रास्ते यूपी से स्मैक लेकर आता है। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने उसकी गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दी। तभी सूचना मिली कि संदेही किसी को स्मैक देने के लिए रामाजी के पुरा के पास स्थित हस्सू-हद्दू खां की समाधि के पास खड़ा है। क्राइम ब्रांच थाना और बहोड़ापुर थाना की दो अलग-अलग टीम ने सोनू ओली को संदेह के आधार पर पकड़ लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से बैग से एक सफेद रंग की पॉलीथिन में सफेद पाउडर निकला है। जब उसकी जांच की गई तो वह स्मैक निकली है।
यूपी से लाता था स्मैक, युवा होते थे टारगेट
पकड़े गए स्मैक तस्करी सोनू ओली से पूछताछ में पता लगा कि वह मैनपुरी यूपी से स्मैक लेकर ग्वालियर में खपाता था। यहां कॉलेज के ऐसे युवा उसका टारगेट होते थे जाे डिप्रेशन के शिकार थे। उनको ही वह अपना कस्टमर बनाता था। इन युवाओं से उसको आसानी से स्मैक की अच्छी कीमत मिल जाती थी। साथ ही पुलिस पूछताछ कर उसके लोकल नेटवर्क के संबंध में भी पूछताछ कर रही है। जिससे और भी स्मैक के गुर्गे हाथ आ सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *