इंटरनेट की काली दुनिया, जहां घर बैठे मिल रही कोकीन से एके-47 तक; जानिए डार्क वेब की पूरी कहानी

खबर-1: पिछले हफ्ते दिल्ली पुलिस ने तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया। वो डार्क वेब का इस्तेमाल करके कनाडा से ड्रग्स मंगाते थे।

खबर-2: नवंबर 2020 में CBI ने UP में सिंचाई विभाग के एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया। वो नाबालिग बच्चों के पॉर्न डार्क वेब पर बेचता था।

खबर-3: अक्टूबर 2020 में पुलिस ने MIT के इंजीनियरिंग छात्र को 15 लाख रुपए की 488 MDMA गोलियों के साथ पकड़ा। जिसे उसने डार्क वेब से मंगवाया था।

इन तीनों खबरों में एक बात कॉमन है- डार्क वेब। इसके अलावा बैंकिंग डेटा से लेकर पासवर्ड की बिक्री तक, हर साल डार्क वेब से जुड़ी सैकड़ों खबरें आती हैं। आज की मंडे मेगा स्टोरी में हम इंटरनेट की इस काली और खतरनाक दुनिया के बारे में बता रहे हैं। जहां ड्रग्स, हथियार और खुफिया सूचनाओं का भंडार है…

ग्राफिक्स ……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *