पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मोदी कार में योगी पीछे…VIDEO चर्चा में …… पहला कमेंट अखिलेश ने किया; फिर कोई इसे अपमान तो कोई योगी की सादगी बता रहा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी चर्चा में है। ये वीडियो पूर्वांचल एक्सप्रेस का है। जहां सुल्तानपुर में मंगलवार को एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन हुआ। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ पैदल चलते नजर आ रहे हैं और सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाड़ी में बैठकर जाते हुए दिख रहे हैं।
वक्त चुनाव का है, इसलिए यूपी में इस वीडियो को लेकर सियासत शुरू हो गई। ट्विटर पर विपक्ष के लोग इस पर चुटकियां ले रहे हैं। जबकि योगी समर्थक पलटकर जवाब भी खूब दे रहे हैं।
सबसे पहले अखिलेश यादव ने किया तंज
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट वीडियो पर लिखा है कि ‘तुमने हमारी आवभगत का अच्छा सिला दिया, जनता से पहले तुमने ही हमें पैदल कर दिया। इसके आगे उन्होंने लिखा है कि बड़े बेआबरू होकर इन सड़कों से हम गुजरे।
कांग्रेस ने योगी- मोदी के बीच तकरार बताई
यूपी कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया है, ‘ कागजी नंबर वन का ऐसा हुआ हाल, योगी-मोदी के घमासान में यूपी बेहाल।
‘हमें भी साथ ले लो’
पत्रकार राहिणी ने वीडियो पर ट्वीट किया है- अकेले-अकेले कहां जा रहे हो, हमें भी साथ ले लो।
ओम प्रकाश राजभर भी नहीं चूके
सुभासपा के ओम प्रकाश राजभर ने लिखा है, ‘बड़े साहब ने छोटे साहब को अभी से पैदल कर दिया, लगता है आभास हो गया है। 2022 में जनता इनको अपने वोट से पैदल करने जा रही है। यह तो ठाकुर/क्षत्रिय समाज का अपमान है। एक राज्य का सीएम वोट पड़ने से पहले पैदल कर दिया गया। उ.प्र. की जनता का जनादेश भाजपा के खिलाफ, असर दिखने लगा।’ उन्होंने अखिलेश यादव के ट्वीट को री ट्वीट भी किया है।
आम आदमी पार्टी का भी आया कमेंट
आम आदमी पार्टी के संजय सिंह का भी इस वीडियो पर कमेंट आया है। उन्होंने लिखा, ‘ ये तो बिल्कुल ही बेइज्जती है मोदी जी खुद तो आप आलीशान गाड़ी में बैठ गए और हमारे मुख्यमंत्री जी को सड़क पर अकेला छोड़ दिया।
पूर्व आईएएस का तीखा कमेंट
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने तीन ट्वीट किए हैं। एक ट्वीट में लिखा है, ‘ बड़े साहब गाड़ी से आगे आगे चल रहे हैं। और हमारे गोरखनाथ मठ के पीठाधीश्वर एवं राजनीतिक दृष्टिकोण से भारत के सबसे बड़े एवं शक्तिशाली प्रदेश के मुख्यमंत्री सुरक्षाकर्मियों के साथ पैदल चल रहे हैं। ये प्रदेश के समस्त संत समाज का घोर अपमान है। हम इसकी निंदा और भर्त्सना करते हैं।’
समर्थकों ने किया पलटवार
वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो के पक्ष में भी बयान चल रहे हैं। एक यूजर आशुतोष शुक्ला लिखते हैं, ‘ ये सादगी पे कौन न फिदा हो जाए, साधारण सी कुर्सी पे एक साथ बैठे असाधारण लोग कांग्रेस होती तो न ये काम होता न ये सादगी। योगी आदित्यनाथ को मांगे जनता यूपी की हर बार। कांग्रेस संस्कार संस्कृति से दूर है, सम्मान आदर करना सीखिए। याद आया मनमोहन सर का अपमान सोनिया मैडम कैसे करती थीं।’