मास्टर प्लान-2035 की तैयारी:साडा; शासन के पास पहुंचे मास्टर प्लान में नया पेंच, फिर होगा संशोधन
प्लानिंग और दावे-आपत्तियों पर कमेटी का निर्णय होने के बाद अब काउंटर मैग्नेट सिटी के मास्टर प्लान पर नया पेंच फंस गया है। ये पेंच मुरैना जिले की जमीन को लेकर आया है और इसकी आपत्ति शासन स्तर पर पहुंची है। सितंबर में हुई बैठक में ग्वालियर व मुरैना से आईं 19 आपत्तियों का निपटारा करने के बाद टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने मास्टर प्लान-2035 का प्रारूप राज्य शासन के पास स्वीकृति के लिए भेजा था, लेकिन मुरैना के कुछ लोगों ने काउंटर मैग्नेट सिटी क्षेत्र में मौजूद अपनी जमीन के उपयोग को लेकर शासन स्तर पर आपत्ति भेज दी। जिसकी वजह से मास्टर प्लान का अंतिम प्रकाशन अटक गया है। जब तक इस आपत्ति का समाधान नहीं हो जाता, मास्टर प्लान को फाइनल नहीं किया जा सकेगा।
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग संयुक्त संचालक वीके शर्मा ने कहा कि काउंटर मैग्नेट सिटी का मास्टर प्लान दावे-आपत्तियों का निपटारा करके शासन के पास भेज दिया गया था। लेकिन अब इसमें मुरैना से कुछ आपत्तियां पहुंची हैं। जिनके निपटारे के बाद ही अंतिम प्रकाशन हो पाएगा।