हर महीने सफाई पर 55 लाख रुपए खर्च फिर भी शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर

  • स्वच्छता सर्वेक्षण में भिंड फिसड्डी रहने पर नपा सीएमओ के खिलाफ पारित किया निंदा प्रस्ताव……

प्रदेश के सबसे गंदे शहर भिंड में सफाई के नाम पर नगरपालिका हर महीने लाखों रुपए खर्च कर रही है। बावजूद उसके शहर में जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। आलम यह है कि शहर के मुख्य मार्गों के डिवाइडर को लोगों ने कूड़ादान बना रखा है। वहीं नगरपालिका न तो यह कचरा उठवा रही है और न ही कूड़ा डालने वालों को रोक रही है। यही वजह से इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में एक बार भिंड फिर सबसे निचले पायदान पर पहुंच गया है।

भिंड नगरपालिका में 500 से ज्यादा सफाई कर्मचारी है, इनमें से 200 कर्मचारी स्थाई और 300 के करीब अस्थाई यानि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी है। अस्थाई कर्मचारियों को 7200 रुपए प्रति महीने वेतन के मान से नगरपालिका इन पर करीब 21 लाख 60 हजार रुपए खर्च करती है। इसी प्रकार से स्थाई कर्मचारियों को औसतन 15 हजार रुपए वेतन के मान से करीब 30 लाख रुपए खर्च करती है।

इसके अलावा चार हजार लीटर डीजल भी सफाई के नाम पर खर्च होता है। यानि शहर की सफाई के नाम पर नगरपालिका हर महीने करीब 55 लाख रुपए खर्च तो कर रही है। लेकिन सड़कों पर कचरे ढेर खत्म नहीं हो रहे हैं।नगरपालिका अमले की अनदेखी का आलम यह है कि शहर के अंदर खाली पड़े प्लॉट और सरकारी जमीनें ट्रेचिंग ग्राउंड में तब्दील हो गई है।

पूर्व मंत्री डॉ. सिंह ने नपा के खराब प्रदर्शन पर कलेक्टर को लिखा पत्र, जताया असंतोष

पूर्व मंत्री का कलेक्टर को पत्र, आपने निराश किया
भिंड नगरपालिका के स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में खराब प्रदर्शन पर पूर्व मंत्री एवं लहार विधायक डॉ गोविंद सिंह ने कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि भोपाल में आपके मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहते हुए राजनैतिक व्यक्तियों सहित आमजन तारीफ करते थे। उम्मीद थी कि भिंड नगरपालिका के प्रशासक रहते हुए भिंड को विकास के उत्तम स्थान पर ले जाएंगे। लेकिन भिंड नगरपालिका के प्रदेश में सबसे निम्न स्तर पर आने से आमजनता में निराशा हुई है।

कलेक्टर ने किया शहर के वार्डो का निरीक्षण
रविवार को कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने शहर के वार्ड क्रमांक 22 ब्लॉक कॉलोनी के पीछे एवं वार्ड क्रमांक 12 गौरी सरोवर किनारे नवनिर्मित सीसी सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस, गोल मार्केट पर लगे पीएम स्वनिधी योजना के कैंप भी देखे। वहीं गौरी सरोवर पर निर्माणाधीन पुल, ओपन जिम सहित अन्य जगहों पर भी साफ सफाई का जायजा लिया। कलेक्टर ने नगरपालिका सीएमओ सुरेंद्र शर्मा को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए।

नपा कर्मचारी डोर-टू-डोर नहीं उठा रहे कचरा
डोर-टू-डोर कचरा उठाने के लिए नगरपालिका के पास 39 छोटे मैजिक वाहन है। लेकिन यह वाहन नियमित रुप से कचरा लेने के लिए कॉलोनियों में नहीं जा रहे हैं। जबकि इन वाहनों के नाम पर डीजल बराकर कागजों में खर्च हो रहा है। स्थिति यह है कि नियमित रुप से कचरा लेने के लिए नगरपालिका की गाड़ी न आने की वजह से लोग सड़क पर ही गंदगी फेंक रहे हैं। सदर बाजार निर्माणाधीन डिवाइडर और लश्कर रोड पर नवनिर्मित डिवाइडर पर भी लोग कचरा डाल रहे हैं।

नपा सीएमओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव किया पारित
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में भिंड नगरपालिका के प्रदेश में सबसे खराब प्रदर्शन पर मिशन स्वच्छ की टीम ने नक्षत्र वाटिका में बैठक की। इस बैठक में भारत विकास परिषद के श्रवण पाठक ने भिंड नगरपालिका सीएमओ सुरेंद्र शर्मा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया, जिसका बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से समर्थन किया।

साथ ही बैठक में तय हुआ कि अब मिशन स्वच्छ पहले की तरह फिर से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए अभियान चलाएगी। इससे पहले मिशन स्वच्छ टीम के सदस्य एक बार कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस और विधायक संजीव सिंह कुशवाह के साथ बैठक भी करेंगे, जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

बता दें कि वर्ष 2016 में भिंड देश का दूसरा सबसे गंदा शहर आया था, तब शहर के कुछ समाजसेवियों ने आगे आकर स्वच्छता अभियान चलाया था, इस टीम को मिशन स्वच्छ नाम दिया गया था। वहीं मिशन स्वच्छ टीम के प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के बाद भिंड की रैकिंग में सुधार हुआ था। बैठक में मुख्य रुप से डॉ शैलेंद्र परिहार, दानवीर दीक्षित, राधेगोपाल यादव, गगन शर्मा, अश्वनी तिवारी, धीरज गुर्जर, अवधेश भदौरिया सहित कई लोग उपस्थित रहे।

कमियाें को दाे माह में दूर करेंगे

  • स्वच्छता सर्वेक्षण में रैकिंग किन कारणों से गिरी है, इसकी समीक्षा की गई है। कहां इंफ्रास्ट्रक्चर का गेप रहा है, इसकी पूरी रिपोर्ट सोमवार की शाम तक नगरपालिका सीएमओ, इंजीनियर और एचओ से मांगी गई है। अगले दो महीने में सभी कमियों को दूर किया जाएगा। – डॉ सतीश कुमार एस, कलेक्टर भिंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *