अमेजन पर सख्त गृहमंत्री …… नरोत्तम मिश्रा बोले- अगर कंपनी के अधिकारियों ने सहयोग नहीं किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी
प्रदेश के भिंड के गोहद चौराहा पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी के मामले में अमेजन पर गाज गिराई है। कंपनी के कार्यकारी निदेशकों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस रजिस्टर करने का काम पुलिस की ओर से किया गया है
मामले में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है जहां डॉक्टर मिश्रा का कहना है मध्यप्रदेश में किसी भी प्रकार के अपराध एवं अपराधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। बता दें, पिछले दिनों भी गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का मामले को लेकर बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि अमेजन कंपनी के अधिकारी सहयोग नहीं कर रहे हैं यदि ऐसा ही व्यवहार रहा तो उसके एमडी और सीईओ के खिलाफ कार्रवाई करने पर हम मजबूर हो जाएंगे। आज भी गृह मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा यदि जांच में सहयोग नहीं किया तो और सख्त कार्रवाई होगी।