Punjab Assembly Election 2022: जगरांव विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा, जानिए इससे जुड़ी हर अपडेट
जगरांव विधानसभा सीट पर 2017 में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी. इस सीट से आप के सर्वजीत कौर विधायक चुने गए थे
पंजाब का जगरांव शहर लगभग 300 साल पुराना है. इसकी स्थापना रायकोट के राय कलहा के पिता राय कमालुद्दीन ने 1680 ई में की थी. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल लाला लाजपत राय का घर भी यहीं है, जिसे अब पुस्तकालय में बदल दिया गया है. यहां की जगरांव सीट (Jagraon Assembly Seat) पर 2017 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सर्वजीत कौर मानुके विधायक चुने गए थे.
पिछले 5 विधानसभा चुनावों के आंकड़े
इस सीट (Jagraon Assembly Seat) पर 1997 के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार भाग सिंह विधायक चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार दर्शन सिंह को हराया था.
2002 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से अकाली दल के उम्मीदवार भाग सिंह दूसरी बार विधायक चुने गए थे. उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ रहे दर्शन सिंह को हराया था.
2007 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Jagraon Assembly Seat) से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार गुरदीप सिंह विधायक चुने गए. उन्होंने अकाली दल के दो बार के विधायक रहे भाग सिंह को हराया था.
2012 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Jagraon Assembly Seat) से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार एसआर कलेर विधायक चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार ईश्वर सिंह को हराया था. इस चुनाव में अकाली दल के उम्मीदवार को 53,031 वोट मिला था, जबकि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को 52,825 वोट मिला था. तीसरे नंबर पर पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब के उम्मीदवार मेजर सिंह थे, जिन्हें 9,546 वोट मिला था.
2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Jagraon Assembly Seat) से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सर्वजीत कौर मानुके विधायक चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मलकीत सिंह को हराया था. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सर्वजीत कौर को 61,523 वोट मिला था, जबकि कांग्रेस के मलकीत सिंह को 35,945 वोट मिला था. तीसरे नंबर पर अकाली दल के उम्मीदवार अमरजीत कौर थे, जिन्हें 33,295 वोट मिला था.
2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Jagraon Assembly Seat) पर आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 45.69 प्रतिशत था. कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 29.69 प्रतिशत और अकाली दल का वोट शेयर 24.72 प्रतिशत था.