Uttarakhand Assembly Election 2022: गदरपुर विधानसभा को विवादों के चलते मिली सुर्खियां, जानिए इस सीट का सियासी संग्राम

गदरपुर विधानसभा सीट पर 2017 में भाजपा से अरविंद पांडेय ने कांग्रेस के राजेंद्र पाल सिंह को हराया था.

विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां उत्तराखंड की वादियों में शुरू हो गई है. पहाड़ों पर दिल्ली का दरवार सजने लगा है. उत्तराखंड की गदरपुर विधानसभा सीट (Gadarpur Assembly Seat) की महत्वपूर्ण सीट है. जहां चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. लोकतंत्र के इस पर्व में सभी दल जीत के दावे के साथ मैदान में उतर चुके हैं. गदरपुर में 2017 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी. देखना होगा 2022 के चुनाव में किसकी होगी जीत. लेकिन यह तय है कि इस बार का चुनाव भी काफी रोचक होगा.

विवादों के चलते मिली सुर्खियां

गदरपुर विधानसभा क्षेत्र (Gadarpur Assembly Seat) उधम सिंह नगर जिले में है. यह क्षेत्र साल 2008 के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र परिसीमन आदेश से अस्तित्व में आया. 2011 में इस क्षेत्र में कुल 1,03,062 मतदाता थे. यहां के वर्तमान विधायक अरविंद पांडे हैं. अरविंद पांडे ने छात्र जीवन से ही राजनीति में कदम रख दिया था. उन्होंने अपना पूरा जीवन, संघ को समर्पित कर दिया. अरविंद पांडे ने जब से राजनीति में कदम रखा तब से वे लगातार विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहे. विधायक रहते हुए अधिकारियों से मारपीट मामले में वे जेल भी गए. अरविंद पांडे पर दर्जनों मुकदमे अभी भी जारी है. वहीं सूबे के शिक्षा मंत्री है.

कब कौन जीता

गदरपुर विधानसभा सीट (Gadarpur Assembly Seat) उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में आती है. 2017 में भारतीय जनता पार्टी से अरविंद पांडेय ने कांग्रेस के राजेंद्र पाल सिंह को 14106 मतों के अन्तर से हराया था. 2012 में भाजपा के अरविंद पांडे ने 27,976 मतों के साथ जीत दर्ज किया था. गदरपुर विधानसभा सीट (Gadarpur Assembly Seat) नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से भाजपा के अजय भट्ट सांसद हैं. उन्होंने कांग्रेस के हरीश रावत को 339096  मतों से हराया था.

जातीय समीकरण

जातीय समीकरण के लिहाज से देखें तो सबसे ज्यादा यहां पर सिख आबादी और बुक्सा जनजाति समुदाय के लोग हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *