Punjab Assembly Election 2022: निहाल सिंह वाला विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा, जानिए इससे जुड़ी हर अपडेट
निहाल सिंह वाला विधानसभा सीट पर 2017 में आम आदमी पार्टी के मनजीत सिंह विधायक चुने गए थे.
पंजाब की निहाल सिंह वाला विधानसभा सीट (Nihal Singh Wala Assembly Seat) मोगा जिले में पड़ती है. यह सीट फरीदकोट संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. निहाल सिंह वाला मोगा जिले की एक तहसील है, जिसके अंतर्गत 34 गांव आते हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनजीत सिंह विधायक चुने गए थे.
पिछले 5 विधानसभा चुनावों के आंकड़े
इस सीट (Nihal Singh Wala Assembly Seat) पर हुए 1997 के विधानसभा चुनाव में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के उम्मीदवार अजैब सिंह विधायक चुने गए थे. उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार जोरा सिंह को हराया था.
2002 विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार जोरा सिंह इस सीट से विधायक चुने गए थे. उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के 2 बार विधायक रहे अजैब सिंह को हराया था.
2007 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Nihal Singh Wala Assembly Seat) से निर्दलीय उम्मीदवार अजीत सिंह विधायक चुने गए थे. उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार जरनैल सिंह को हराया था.
2012 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Nihal Singh Wala Assembly Seat) से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार राजविंदर कौर विधायक चुनी गई थीं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अजीत सिंह को हराया था. इस चुनाव में अकाली दल के उम्मीदवार राजविंदर कौर को 57,652 वोट मिला था, जबकि कांग्रेस के अजीत सिंह को 57,061 वोट मिला था .तीसरे नंबर पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार मोहिंदर सिंह को 17,513 वोट मिला था.
2012 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर
2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Nihal Singh Wala Assembly Seat) पर अकाली दल का वोट शेयर 41.57 प्रतिशत था. कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 41.15 प्रतिशत और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया का वोट शेयर 12.63 प्रतिशत था.
2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Nihal Singh Wala Assembly Seat) से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनजीत सिंह विधायक चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार राजविंदर कौर को हराया था. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनजीत सिंह को 67,313 वोट मिला था, जबकि कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार राजविंदर कौर को 39,739 वोट मिला था. तीसरे नंबर पर अकाली दल के उम्मीदवार एसआर कलेर थे, जिन्हें 34,865 वोट मिला था.
2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Nihal Singh Wala Assembly Seat) पर आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 44.77 प्रतिशत था. कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 26.43 प्रतिशत और अकाली दल का वोट शेयर 23.19 प्रतिशत था.