Punjab Assembly Election 2022: बाघापुराना विधानसभा सीट पर कांग्रेस का दबदबा, जानिए इससे जुड़ी हर अपडेट
बाघापुराना सीट पर 2017 में कांग्रेस के दर्शन सिंह विधायक चुने गए थे. इस चुनाव में आप दूसरे नंबर का दल बनकर उभरा था.
पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से एक बाघापुराना सीट (Bhagha Purana Assembly Seat) मोगा जिले में पड़ती है. 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार दर्शन सिंह बरार विधायक चुने गए थे. पंजाब में कांग्रेस पार्टी की सरकार है.
पिछले 5 विधानसभा चुनावों के आंकड़े
1997 के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार साधु सिंह विधायक चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार महेश इंदर सिंह को हराया था.
2002 के विधानसभा चुनाव में साधु सिंह दूसरी बार अकाली दल के विधायक चुने गए. उन्होंने इस बार भी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार महेश इंदर सिंह को हराया था.
2007 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार दर्शन सिंह बरार ने अकाली दल के विधायक रहे साधु सिंह को हराया था.
2012 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Bhagha Purana Assembly Seat) से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार महेश इंदर सिंह विधायक चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार दर्शन सिंह बरार को हराया था. इस चुनाव में अकाली दल के उम्मीदवार महेश इंदर सिंह को 63,703 वोट मिला था, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 53,129 वोट मिला था. तीसरे नंबर पर पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब के उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह थे, जिन्हें 3,617 वोट मिला था.
2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर पार्टियों का वोट शेयर
2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर शिरोमणि अकाली दल का वोट शेयर 49.4 प्रतिशत था. कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 41.2 प्रतिशत और पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब का वोट शेयर 2.8 प्रतिशत था.
2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार दर्शन सिंह बरार विधायक चुने गए थे. उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरविंदर सिंह को हराया था. इस चुनाव में कांग्रेस के दर्शन सिंह बरार को 48,668 वोट मिला था, जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरविंदर सिंह कांग को 41,418 वोट मिला था. तीसरे नम्बर पर अकाली दल के तीरथ सिंह थे, जिन्हें 41283 वोट मिला था.
2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Bhagha Purana Assembly Seat) पर कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 35.26 प्रतिशत था. आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 30.1 प्रतिशत और शिरोमणि अकाली दल का वोट शेयर 29.91 प्रतिशत था.