पूर्वांचल से हो सकता चुनाव का पहला चरण …… 9 जनवरी के बाद लग सकती है आचार संहिता
मोदी 15 दिन में 5 दिन रहेंगे UP के दौरे पर…..
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जनवरी के दूसरे हफ्ते में जारी हो सकती है। 403 विधानसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव कराने की इस बार भी प्लानिंग है। माना जा रहा है कि 9 से 15 जनवरी के बीच कभी भी यूपी में आचार संहिता लग सकती है। इस बार पहला चरण पूर्वांचल से हो सकता है। इसका कारण यह भी है कि 15 दिनों में पांच बार पीएम मोदी का यूपी आने का कार्यक्रम है।
आज से दो दिनों के दौरे पर केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम
- केंद्रीय चुनाव आयोग पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को देखने के लिए अभी पंजाब के दौरे पर हैं, अगले हफ्ते उत्तराखंड और गोवा के दौरे पर जाएगी और उत्तर प्रदेश के दौरे पर दिसंबर के आखिरी हफ्ते में जाएंगी।
- भारत निर्वाचन आयोग के उप चुनाव आयुक्त चन्द्र भूषण कुमार 17 दिसंबर को वाराणसी, आजमगढ़ व विन्ध्यांचल मंड़ल तथा 18 दिसंबर को प्रयागराज, चित्रकूट और अयोध्या मंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे।
- समीक्षा बैठकें 25 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी। दिसंबर के आखिरी सप्ताह या जनवरी के पहले सप्ताह में मुख्य चुनाव आयुक्त सहित आयोग के अन्य अधिकारी चुनाव को लेकर तैयारी बैठक करेंगे। इसके बाद किसी भी दिन चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी।
तीन बार चुनाव आयोग कर चुका है समीक्षा बैठक
- यूपी चुनाव आयोग के अधिकारी बीते अक्टूबर महीने से अभी तक तैयारियों को लेकर प्रदेश के अधिकारियों के साथ तीन बड़ी बैठक कर चुके हैं। दो बार सभी राजनीतिक दल के नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों को लेकर आपत्तियां और सुझाव भी मांगा जा चुका है।
- मौजूदा समय में आयोग ने चुनाव की तैयारियों को लेकर मंडल स्तर पर समीक्षा बैठक करके अंतिम रूप देने में जुट गई है। चुनाव आयोग ने तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की जा रही है। कमियां पाए जाने पर उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं।
- राजनीतिक दलों की आपत्तियां दर्ज कराने के बाद मतदाता सूची को लेकर चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 को होना है।
- भारत निर्वाचन आयोग के उपचुनाव आयुक्त चन्द्र भूषण कुमार को यूपी का नोड़ल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने चुनाव तैयारियों को लेकर समीक्षा शुरू कर दी है। वह 13 दिसंबर को मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल के अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं। मतदान केन्द्रों के बारे में समीक्षा की जा रही है।
चुनाव से पहले तेज हो गईं राजनीतिक गतिविधियां
- राजनीतिक जानकारों का मानना है 2017 के विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले सभी राजनीतिक दल पश्चिमी यूपी में सक्रिय रहे। चुनाव से पहले सभी दल पश्चिम में ऐलान करने से पहले जुटे रहे।
- इसी तरह 2022 के विधानसभा चुनाव के अंतिम समय में सत्तारुढ़ पार्टी समेत अन्य सभी दलों का पूरा फोकस पूर्वांचल में है। पीएम मोदी बीते दो महीने में करीब सात बड़े कार्यक्रम में खुद शामिल हुए।
- 15 दिनों में पांच बार यूपी आएंगे पीएम मोदी
- भाजपा ही नहीं, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी लगातार पूर्वांचल पर फोकस कर रहे हैं। पीएम मोदी अभी इसी दिसंबर में 15 में दिनों में 5 बार उत्तर प्रदेश आएंगे।
- मोदी 18 दिसंबर को शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखेंगे। 21 दिसंबर को 2 लाख महिला कर्मचारियों के एक कार्यक्रम में प्रयागराज में होंगे।
- 23 दिसंबर को फिर संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होंगे जहां पर देश भर से आए किसान के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कई परियोजनाओं की सौगात देंगे और अमूल दूध प्लांट समेत 1550 करोड़ के प्रोजेक्ट्स जनता को सौपेंगे।
- 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी को कानपुर मेट्रो का लोकार्पण करना है। बताया जा रहा है 9 जनवरी 2021 में यूपी में एक कार्यक्रम पीएम मोदी का यूपी में होना है।
18 मार्च 2022 का चुनाव की डेडलाइन
- 2017 में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना 4 जनवरी को जारी की गई थी। चुनाव सात चरणों में कराए गए थे। पहले चरण का नामांकन 17 जनवरी 2017 से शुरू हुआ था।
- सात चरणों का मतदान 11 फरवरी 2017 से 8 मार्च 2017 के बीच कराया गया था और मतगणना 11 मार्च 2017 को हुई थी।
- यूपी में सीएम योगी ने 19 मार्च 2017 में शपथ ली थी। इस तरह 2022 के 18 मार्च तक नई सरकार के मुख्यमंत्री शपथ लेनी है। नहीं तो राष्ट्रपति शासन लग जाएगा।