Punjab Assembly Election 2022: मोगा विधानसभा सीट पर 15 साल से काबिज है कांग्रेस, जानिए इससे जुड़ी हर अपडेट
मोगा सीट पर पिछले 15 सालों से कांग्रेस का कब्जा है. इस सीट पर कांग्रेस के हरजोत कमल सिंह विधायक चुने गए थे.
पंजाब का मोगा शहर कई मायनों में बेहद खास है. इसे 24 नवंबर 1995 को फरीदकोट से अलग कर पंजाब का 17वां जिला बनाया गया था. मोगा जिले में तीन तहसीलें आती हैं. इनमें बघा पुराना, मोगा और निहाल सिंह वाला शामिल हैं. यहां गेहूं और चावल की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. इस शहर से कई बड़ी हस्तियां निकली हैं. इनमें सबसे प्रमुख नाम अभिनेता सोनू सूद का है, जो मोगा जिले के रहने वाले हैं. मोगा जिले की राजनीति से भी गहरा नाता है. यहां की मोगा विधानसभा में हुए 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हरजोत कमल सिंह विधायक चुने गए थे.
पिछले 5 विधानसभा चुनावों के आंकड़े
1997 के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार तोता सिंह यहां से विधायक चुने गए थे. उन्होंने जनता दल के उम्मीदवार साथी विजय कुमार को हराया था.
2002 के विधानसभा चुनाव में अकाली दल के उम्मीदवार तोता सिंह दूसरी बार इस सीट (Moga Assembly Seat) से विधायक चुने गए. उन्होंने इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार रहे साथी विजय कुमार को हराया था.
2007 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Moga Assembly Seat) से जोगिंदर पाल जैन कांग्रेस के विधायक चुने गए. उन्होंने दो बार अकाली दल के विधायक रहे तोता सिंह को हराया था.
2012 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Moga Assembly Seat) से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जोगिंदर पाल जैन लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए थे. उन्होंने अकाली दल के उम्मीदवार परमदीप सिंह गिल को हराया था. इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार जोगिंदर पाल को 62,200 वोट मिला था, जबकि अकाली दल के उम्मीदवार परमदीप सिंह को 57,575 वोट मिला था. तीसरे नंबर पर पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब के रविंद्र सिंह थे, जिन्हें 9,910 वोट मिला था.
2012 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर
2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Moga Assembly Seat) पर कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 46.4 प्रतिशत था. शिरोमणि अकाली दल का वोट शेयर 42.95 प्रतिशत था. पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब का वोट शेयर 7.4 प्रतिशत था.
2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Moga Assembly Seat) से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हरजोत कमल सिंह विधायक चुने गए थे. उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रमेश ग्रोवर को हराया था. इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार हरजोत सिंह को 52,357 वोट मिला था, जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रमेश ग्रोवर को 50,593 वोट मिला था. तीसरे नंबर पर शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार बरजिंदर सिंह थे, जिन्हें 36,587 वोट मिला था.
2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Moga Assembly Seat) पर कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 36 प्रतिशत था. आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 34.79 प्रतिशत और अकाली दल का वोट शेयर 25.16 प्रतिशत था.