; नेताओं से पूछा- मेरी रैलियों को मीडिया में कैसा कवरेज मिला?
इंदौर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 घंटे बाद सोमवार को सुबह 10:30 बजे फिर इंदौर पहुंचे। मोदी ने एयरपोर्ट पर आए स्थानीय भाजपा नेताओं से रविवार को इंदौर और खंडवा में की गई अपनी रैलियों का फीडबैक लिया। प्रधानमंत्री ने पूछा कि मीडिया ने इन रैलियों को कैसा कवरेज दिया। इसके बाद वे हेलिकॉप्टर से रतलाम में जनसभा के लिए रवाना हो गए।
इंदौर एयरपोर्ट पर मोदी के स्वागत के लिए भाजपा नेता राजेश उदावत, अजय नरूका, दिनेश मल्हार, जगमोहन वर्मा और गुमान सिंह पहुंचे। नरूका ने मोदी को बताया कि मीडिया ने खंडवा और इंदौर की रैलियों को अच्छा कवरेज दिया है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने नेताओं से इंदौर के चुनावी महौल पर भी 2 मिनट तक चर्चा की। रविवार को मोदी ने इंदौर से भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी के समर्थन में जनसभा की थी।
इंदौर में मोदी ने कहा था- कांग्रेस के साथ मीडिया भी भूल गई मोबाइल फैक्ट्री का वादा
इंदौर में जनसभा के दौरान मोदी ने विधानसभा चुनाव में किए गए राहुल के वादे पर भी तंज किया था। उन्होंने कहा था- नामदार ने इसी शहर में इंदौर-मंदसौर में मोबाइल फैक्ट्री खोलने की बात कही थी। उन्होंने गाजे-बाजे के साथ कहा था और मीडिया ने भी शान से छापा। मीडिया की विशेष कृपा रहती है उन पर, लेकिन कांग्रेस ने यह वादा भुला दिया। अब मीडिया में उसका कोई उल्लेख नहीं।
कमलनाथ ने किया था पलटवार- प्रधानमंत्री ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का किया अपमान
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री द्वारा मीडिया की निष्पक्षता पर सवाल उठाए जाने को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अपमान बताया था। उन्होंने कहा था कि मोदी जिस मीडिया की बदौलत पीएम बने हैं, उसी मीडिया की निष्पक्षता पर सवाल उठा रहे हैं, जो निंदनीय है।