Parliament Winter Session 2021 …. 12 सांसदों के निलंबन पर राज्यसभा-लोकसभा में विपक्ष ने जमकर किया बवाल, दोनों सदनों की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष दलों का हंगामा शुरू हो गया. स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों ने कहा कि प्रश्न काल के दौरान हंगामा करना उचित नहीं है. इससे अच्छा वातावरण नहीं बनता है.
संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरे दिन 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे को लेकर विपक्षी पार्टियां ने लोकसभा और राज्यसभा से वॉक आउट किया. राज्यसभा के ये 12 सांसद 23 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने कई मुद्दों पर हंगामा शुरू कर दिया. कांग्रेस, टीएमसी, आम आदमी पार्टी समेत अन्य विपक्षी दलों ने संसद परिसर में गांधी मूर्ति के सामने प्रदर्शन किया.
इससे पहले सोमवार को शीतकालीन सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में बिना चर्चा के तीन कृषि कानूनों की वापसी का विधेयक पारित हो गया. विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार ने बिना चर्चा किए इन कानूनों को वापस ले लिया. इस सत्र में सरकार करीब 26 विधेयक पेश करने जा रही है, जिनमें बिजली, पेंशन, वित्तीय सुधार से संबंधित कम से कम आधा दर्जन से अधिक विधेयक शामिल हैं.