अवैध कॉलोनियों की खेती …. 7 अवैध कॉलोनियां बनाने वाले 14 भूमाफिया पर होगा केस, विरियाखेड़ी में हो रहे अवैध निर्माण टूटेंगे
- रिकॉर्ड जुटाकर नगर निगम ने एफआईआर के लिए तैयार किए प्रतिवेदन
- अवैध कॉलोनियों में बनाई सीसी रोड, बाउंड्रीवाॅल और बिजली पोल को किया जा चुका जमींदाेज
बिना अनुमति 7 अवैध कॉलोनियों बनाने वाले 14 से ज्यादा भूमाफिया और कॉलोनाइजरों पर नगर निगम दो-तीन दिन में एफआईआर करा देगा। इनमें अशोक नगर, कनेरी रोड, धोलावड़ रोड, अर्जुन नगर, दिलीप नगर सहित अन्य इलाकों में अवैध कॉलोनियों बनाकर बेचने वाले कॉलोनाइजरों शामिल हैं। कई दिनों से अटकी पड़ी फाइलें आगे बढ़ गई हैं। रिकॉर्ड जुटाने के बाद अफसरों ने पुलिस में प्रकरण दर्ज कराने के प्रतिवेदन तैयार कर लिए हैं।
बुधवार को फाइलों पर आला अधिकारियों के हस्ताक्षर होते ही संबंधित थानों में एफआईआर के लिए भेज दिया जाएगा। इन भूमाफिया ने बिना परमिशन अवैध कॉलोनी विकसित करते हुए सीसी रोड, बाउंड्रीवाॅल, बिजली पोल लगाने सहित अन्य निर्माण कर लिए थे। राजस्व विभाग की जांच के बाद नगर निगम, राजस्व और पुलिस अमले ने 2 अक्टूबर से 17 नवंबर के बीच पांच बड़ी कार्रवाई करके 9 कॉलोनियों के अवैध निर्माण को तोड़ा था। अभी इनमें से 7 की ही जांच पूरी हो पाई हैं। बाकी दो अवैध कॉलोनियों के दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं। इसके बाद विरियाखेड़ी इलाके में बन रही अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की जाएगी।
विरियाखेड़ी क्षेत्र की ये जमीनें जांच के घेरे में
विरियाखेड़ी की सर्वे 129/53/1, 2, 3, 4, 5 व अन्य, 14 0/4, 150/18/2/1, 150/18/2/2 की मिलाकर 0.870 हेक्टेयर जमीन पर अवैध काॅलोनी बनाने का खुलासा हो चुका है। निगम अमले ने इन जमीनों के मालिकों पर कार्रवाई की तैयार कर ली है। पुरानी कार्रवाई में एफआईआर होने के बाद अगले सप्ताह से इन अवैध कॉलोनियों में किए जा रहे निर्माण को हटाया जाएगा।
सिटी इंजीनियर सुरेशचंद्र व्यास ने बताया अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई के बाद पुलिस प्रकरण दर्ज कराने के प्रतिवेदन तैयार हो गए हैं। बुधवार को संबंधित थानों को भेज दिए जाएंगे।
इन इलाकों की कॉलोनियों पर भी नजर :
- होमगार्ड कॉलोनी रोड, माहेश्वरी प्रोटीन रोड, करमदी रोड, डेलनपुर, खाचरौद रोड, मांगरोल फंटा, त्रिवेणी रोड।
अब तक की कार्रवाई : भूमाफिया की इन अवैध काॅलोनियों पर चल चुका है बुलडोजर
- मुजीब रहमान, अलोशरफ बेलीम, बालकि-शन पिपलौदिया व अन्य (अशोक नगर ग्रीन सिटी के पीछे सर्वे नंबरॉ534/2 मीन 2 की 0.130 हेक्टेयर, सर्वे नंबर 534/4/2/2 की 0.225 हेक्टेयर और 534/4/1/2 की 0.064 हेक्टेयर को मिलाकर अवैध कॉलोनी बना दी थी।
- फिरोज टीनवाला पिता मोहम्मद हुसैन (अर्जुन नगर में सर्वे 135-2 रकबा 0.300 हेक्टेयर जमीन पर अवैध कॉलोनी बनाई)
- राजेंद्र कुमार पिता जेठमल व तीन अन्य (अशोक नगर ग्रीन सिटी के पीछे सर्वे नंबर 538/1 मीन 1 की 0.206 हेक्टेयर में अवैध कॉलोनी काटी, कुछ मकान बन गए थे)
- तेजसिंह पिता शंभूसिंह धबाई निवासी धबाईजी का वास (सर्वे 1009-1 रकबा 4.260 हेक्टेयर में से ऊंकाला रोड़ तरफ वाली जमीन पर अवैध कॉलोनी बनाई )
- कमला पिता समरथमल चौपड़ा निवासी दिलीप नगर ( बिना अनुमति कॉलोनी विकसित करते हुए सड़क सहित अन्य सहित निर्माण किया)
- कांतिलाल पिता मिश्रीमल जैन, शिवनारायण पिता मांगीलाल राठौर, अशोक पिता मांगीलाल राठौर, यशोदाबाई पति मांगीलाल राठौर, कमलेश पिता कांतिलाल, सोनम पति अंकित जैन, स्वाति पति कमलेश राठौड़, कमलेश राठौड़ व सात अन्य (कनेरी रोड की सर्वे नंबर 872/2 की जमीन पर सड़क बनाकर प्लाट व कॉटेज बेच रहे थे)
- धन्नालाल पिता बालाराम (कनेरी रोड की सर्वे 736/21/1/2 की 0.960 हेक्टेयर जमीन पर सड़क व बाउंड्रीवाल बनाकर बड़े प्लाट काटकर बेच रहे थे)
- राधाबाई पति मनोहरलाल शर्मा, राकेश पिता मनोहरलाल, विशाल पिता मनोहरलाल शर्मा (सर्वे नंबर 863/1 की 1.85 हेक्टेयर जमीन पर सीसी सड़क, बिजली के पोल लगा कर अवैध कॉलोनी बना रहे थे)
- सुमित पिता बंशीलाल गांधी, राजेश पिता बाबूलाल कटकानी, पंकज पिता समीरमल, अरुण पिता विजेंद्र पितलिया (धोलावड़ रोड की सर्वे नंबर 773/3, 775/4, 776/1, 776/2 की 1.125 हेक्टेयर जमीन पर बिना परमिशन कॉलोनी का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप कर रहे थे)