gwalior….नगर निगम ….. स्मार्ट सिटी की 29 पार्किंग को चलाने निगम ने 2.50 करोड़ का टेंडर निकाला, इनमें पजल पार्किंग भी शामिल
- कंपू में नई बनी मल्टी लेवल पार्किंग भी जल्द की जाएगी शुरू
स्मार्ट सिटी की पार्किंग को चलाने की जिम्मेदारी नगर निगम ने ले ली है। निगम ने इन 29 पार्किंग चलाने के लिए सवा दो साल का टेंडर जारी कर दिया है। इसके लिए राशि 2.50 करोड़ रुपए रखी गई है। टेंडर में ज्यादा बोली लगाने वालों को जिम्मेदारी दी जाएगी। 29 पार्किंग में दो मल्टी पजल पार्किंग, तीन मल्टी लेवल पार्किंग और कंपू में चालू होने वाली मल्टी लेवल पार्किंग को भी शामिल किया गया है।
यह टेंडर जल्दी ही खुलने वाला है। इसके बाद विधिवत कार्रवाई कर टेंडर जिम्मेदार कंपनी को सौंप दिए जाएंगे। शहर में स्मार्ट सिटी के गठन के बाद नगर निगम ने सभी पार्किंग स्मार्ट सिटी को चलाने के लिए दे दी थीं, लेकिन यह प्रोजेक्ट सफल नहीं हो पाया है। अब निगम को हैंडओवर मिलने के बाद पार्किंग ठेके पर चलाने का फैसला लिया गया है।
ये हैं मल्टी लेवल और मल्टी पजल पार्किंग
मल्टी लेवल पार्किंग- राजपाएगा रोड, सालासर मॉल के पीछे की दो और कंपू में चालू होने वाली मल्टी पजल पार्किंग शामिल हैं।
मल्टी लेवल पजल पार्किंग- निगम ने ओल्ड हाई कोर्ट के पास और राजीव प्लाजा के पीछे की मल्टी पजल पार्किंग ठेके पर देने का फैसला किया है।
100 मीटर के दायरे में वाहन उठाएंगे
29 पार्किंग का ठेका लेने वाली कंपनी पार्किंग स्थल से 100 मीटर की दूरी में खड़े वाहन को उठा सकेगी। वाहन मालिक से 200 रुपए जुर्माना और स्टैंड किराया लिया जाएगा। यदि ठेकेदार 100 मीटर से बाहर खड़ी गाड़ियों को उठाता है, तो नगर निगम जुर्माना लगाएगा।
ये होगा फायदा
पार्किंग का संचालन होने से ट्रैफिक सुधार में ज्यादा फायदा होगा। वाहन चालक यहां-वहां वाहन खड़े नहीं कर सकेंगे। इससे जाम की स्थिति नहीं बनेगी। वाहन भी सुरक्षित रहेंगे।