इंदौर पुलिस की गुंडों को समझाइश ….. डोजियर फॉर्म भरवाया; हिदायत- जमानत पर तो छूट गए, आइंदा अपराध किया तो कड़ी कार्रवाई होगी
पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आशुतोष बागरी ने बुधवार से पूर्वी इलाके में गुंडों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। बदमाशों को थाने बुलाकर उनसे पूछताछ की जा रही है। उनसे डोजियर फॉर्म (आपराधिक रिकॉर्ड की फाइल) भरवाया जा रहा है। पुलिस यह पता लगाना चाहती है कि बदमाश किसी आपराधिक वारदात में तो एक्टिव नहीं हैं।
इंदौर में चलाए गए इस अभियान की शुरुआत बुधवार रात से की गई। हीरानगर थाने में 17, विजय नगर थाने में 12, परदेशीपुरा थाने में 12, खजराना थाने में 9, तेजाजी नगर थाने में 10, तिलक नगर थाने में 7, राऊ थाने में 5, लसूड़िया थाने में 5, बाणगंगा थाने में 5 बदमाशों को पूछताछ के लिए लाया गया। इनसे पुलिस ने पूछताछ की और डोजियर फॉर्म भी भरवाया गया। उन्हें सख्त हिदायत दी कि अगर उनके खिलाफ शिकायत आती है या वारदातों में सक्रिय रहते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने थाने में बदमाशों से नशा छोड़ने और अपराध से दूर रहने की सख्त हिदायद दी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जमानत पर तुम बाहर आ गए हो, लेकिन याद रखना हथियार हाथ में लिए तो हाथ टूट जाएगा और अपराध की कमाई से बनाया मकान भी ध्वस्त हो जाएगा।
कोरोना के चलते सुप्रीम कोर्ट द्वारा 7 साल से कम सजा के प्रावधान वाले अपराधों में लिप्त अपराधियों को पुलिस को थाने से छोड़ने को कहा गया है। इस कारण पुलिस के सामने बड़ा चैलेंज यह रहता है की आदतन अपराधियों को जेल भेजना तो दूर उन्हें अधिक समय तक थाने पर भी नहीं रख सकते और इन्हें थाने से जमानत देकर छोड़ना मजबूरी बन गई है।