IPL मैच पर चल रही सट्टाबाजी … 1 रुपए लेकर IPL मैच पर 80 रुपए में कर रहे थे सट्टे का सौदा, पुलिस ने 4 सटोरिया दबोचे
भिंड जिले में इन दिनों आईपीएल मैच पर जमकर सट्टबाजी चल रही है। 1 रुपए लेकर मैच के जीत-हार पर 80 रुपए दिए जाते हैं। मेहगांव पुलिस ने ऐसे चार सटोरियों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियाें से नकदी समेत सट्टे की पर्ची व डायरियों का लेखा जोखा भी मिला।
मेहगांव थाना पुलिस ने आईपीएल के सट्टे को लेकर कस्बे में अलग-अलग क्षेत्रों में आईपीएल मैच पर सट्टा खिलवाने वाले चार आरोपी पकड़े। पुलिस ने गोमरी तिराहा के पास से कालीचरण पुत्र हरविलास राठौर निवासी रसलदार का पुरा को पकड़ा। ये आरोपी सट्टा का नंबर लिखवाकर लगा रहा था। पुलिस ने आरोपी से सट्टे की नंबर लिखी पर्ची, पेन व 670 रुपए नकदी बरामद किए। इसी तरह से शराब ठेके के पास मौ रोड पर चंद्रभान उर्फ चंदू वर्मा निवासी बृजभान सिंह वर्मा निवासी वार्ड क्रमांक आठ मेहगांव को पकड़ा। आरोपी द्वारा सट्टा लगवाया जा रहा था। आरोपी से पांच सट्टे की पर्ची व 565 नकदी बरामद हुए। इधर वार्ड क्रमांक 15 में रहने वाला राजवीर पुत्र प्रहलाद सिंह जाटव अपने घर में सट्टा लगवाकर नंबर दे रहा है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी से सट्टा का लेखा जोखा और नकदी 700 रुपए नकदी बरामद किया। इन तीन आरोपियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस को चौथे सटोरिया की जानकारी लगी। वहीं, वार्ड क्रमांक 1 में रहने वाला अंकुश पुत्र मुकेश सैथिया भी बड़े सट्टा लगवाता था। यहां बड़े दांव लगाए जाते थे। पुलिस ने दबिश देने के लिए सटोरियां के घर पहुंची। सटोरिया अपने घर के बाहर के कमरे में सट्टे का कारोबार जमाए हुए था। पुलिस ने आरोपी से 2580 नकदी और 60 हजार का लेखा जोखा मिला। पकड़े गए आरोपियों पर सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।