पहाड़, बीच या वाइल्ड लाइफ, आपके अंदर छिपे ट्रैवलर के लिए सब कुछ है महाराष्ट्र में
जब बात आती है भारत के पर्यटन स्थलों की तो इस विशाल देश का हर कोना अपने आप में अनूठा है। चाहे बात हो पहाड़ों, नदियों, वादियों, वाटरफॉल्स,समंदर, बीच या फिर वाइल्ड लाइफ की आपके मन में इन सारी जगहों में से कैसी भी जगह देखने या घूमने की इच्छा हो तो देश के किसी ना किसी कोने में आपको आपकी पसंद का नज़ारा देखने को ज़रूर मिल जाएगा। यही नहीं देश में ऐसे भी कुछ विशेष राज्य है जहां आपको इनमें से अधिकतर चीज़ें एक साथ देखने को मिल जाती हैं। हमारे राष्ट्र में ऐसा ही एक राज्य है, जिसका नाम है महाराष्ट्र। इस राज्य में पर्यटकों को इन सारी मनमोहक जगहों के साथ कई दिलकश और अनछुई जगहों को एक्स्प्लोर करने का मौका भी मिलता। तो अगर आप भी अपने मन में घूमने की इच्छा लिए हुए अपनी अगली मंज़िल की तलाश में हैं, तो महाराष्ट्र आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है, जहां सिर्फ सपनों का नगर ही नहीं देश की सबसे खूबसूरत डगर भी है। आइये आज हम आपको रूबरू कराते हैं इस महाराष्ट्र के कुछ अनोखे पर्यटन स्थलों से जहां कोई एक बार जाता है तो बस वहीं का होकर रह जाता है।
महाराष्ट्र के आसमान छूते पहाड़ और प्राकृतिक नज़ारे
हम में से शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने प्रकृति की गोद में बसे लोनावला, खंडाला, महाबलेश्वर, पंचगनी और मालशेज घाट जैसी दिल जीत लेने वाली खूबसूरत जगहों का नाम नहीं सुना हो। पर क्या आपने कभी सोचा है इन सारी जगहों में क्या समानता है? ये सब के सब महाराष्ट्र के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक हैं। सिर्फ यही नहीं, इन सबके अलावा भी महाराष्ट्र में और भी कई मशहूर हिल स्टेशन्स हैं और प्राकृतिक वाटरफॉल्स हैं जहॉं जा कर आपके फोटोग्राफी, ट्रैकिंग करने, सनसेट और साईट सीइंग के साथ-साथ वादियों में खो जाने की इच्छा ज़रूर पूरी होगी।
आसमान को टक-टकी नज़र से निहारते महाराष्ट्र के समंदर
जहां एक तरफ महाराष्ट्र में भरपूर पहाड़ हैं तो वहीं दूसरी तरफ समंदरों के मामले में भी यह राज्य उतना ही परिपूर्ण है। समंदर किनारे सुनहरी रेत पर वक़्त बिताने की ख्वाहिश रखने वाले पर्यटकों के लिए महाराष्ट्र किसी स्वर्ग से कम नहीं। तो अगर आप भी ऐसी ही जगह की तलाश में हैं तो ये राज्य और यहॉं के साफ़ सुथरे बीच और नीला समंदर आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है, जहॉं आप अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स, फिशिंग, डॉलफिन साइटिंग्स के साथ-साथ अलीबाग, काशिद, तारकरली, किहिम, गणपतिपुले, गुहागर, आरे-वारे जैसे बीच पर घूमते हुए सनसेट को भी अच्छे से एन्जॉय कर सकते हैं और इसी नज़रे जैसी खूबसूरत यादें अपने साथ घर ले जा सकते हैं।
लाइफ के एक अलग पहलू को दर्शाती महाराष्ट्र की वाइल्ड लाइफ
जब बात हो वाइल्ड लाइफ की तो महाराष्ट्र का कोई मुक़ाबला नहीं। यहॉं का ताड़ोबा अंधारी टाईगर रिजर्व न सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी काफी लोकप्रिय है। इसके अलावा पुणे की भीमशंकर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, नागपुर का पेंच नेशनल पार्क और टाईगर रिज़र्व भी लोगों के बीच खास लोकप्रिय हैं। यहॉं की वाइल्ड लाइफ में आने वाला हर पर्यटक इन जगहों की रोमांचक जंगल सफारी, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी, बर्ड वॉचिंग, फारेस्ट हाइक्स का लुत्फ़ उठाये बिना नहीं जाता है।
कुछ लोगों को पहाड़ पसंद होते हैं कुछ को बीच और जब आप महाराष्ट्र चुनते हैं तो आपको इन दोनों के साथ वाइल्ड लाइफ का लुत्फ उठाने का भी मौका मिलता है। कुछ भी देखने की इच्छा हो, महाराष्ट्र की झोली में आपके लिए सब कुछ है, जिसे देखकर आप अपनी लाइफ की हर परेशानी को भूल कर सुकून पाएंगे। तो लम्बी छुट्टियॉं नज़दीक हैं, अपने अंदर छिपे ट्रैवलर को महाराष्ट्र का नाम बताइये और इन पहाड़ों, समंदर और वाइल्ड लाइफ में खुद को खोजिए, महाराष्ट्र टूरिज्म आपका इंतज़ार कर रहा है।