gwa….. JU में पढ़ाई की जगह गुंडागर्दी …… दो दिन पहले जूनियर ने सीनियर को पीटा था, अब JU में खुलेआम फायरिंग, नहीं की किसी ने शिकायत
- पुलिस पहुंची, लेकिन कोई शिकायत नहीं की गई…..
ग्वालियर में गुरुवार शाम सोशल मीडिया पर एक VIDEO सामने आया है। यह VIDEO जीवाजी यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है। इसमें कुछ लड़के खुलेआम JU परिसर में गालियां देते और फायरिंग करते दिख रहे हैं। एक युवक पहले हवा में फायरिंग करता है और चला जाता है। चंद सेकेंड के बाद फिर लौटता है इस बार एक दोपहिया वाहन को टारगेट कर गोली मारता हुआ दिख रहा है। इसके बाद वह चले जाते हैं।
गोलियां चलने का VIDEO सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस अफसरों ने तत्काल विश्वविद्यालय थाना पुलिस को जेयू परिसर में भेजा था, लेकिन किसी ने कोई शिकायत नहीं की है। ऐसा पता लगा है कि दो दिन पहले जूनियर छात्र ने सीनियर को पीट दिया था। अब जूनियर छात्रों का आरोप है कि यह गोलीबारी सीनियर पक्ष की तरफ से की गई है। फिलहाल पुलिस VIDEO की जांच कर रही है।
दो दिन पहले यह हुआ था विवाद
– दो दिन पहले मंगलवार दोपहर बीकॉम एलएलबी सातवें सेमेस्टर के छात्र के साथ कुछ अन्य छात्र मारपीट कर रहे थे, इस दौरान यहां पर संस्थान के शिक्षक भी खड़े थे उन्होंने इनके बीच बचाव भी कराया। इस घटना के बाद विद्यार्थी इकट्ठे हो गए और मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। इसके बाद मारपीट के शिकार सातवें सेमेस्टर के छात्र रवि तोमर ने प्रथम सेमेस्टर के एक छात्र ध्रुव गुर्जर और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन विभागध्यक्ष डॉ. गणेश दुबे को दिया है। इस मामले में घटना की रिपोर्ट और विद्यार्थियों के आवेदन साथ प्रॉक्टोरियल बोर्ड को दी गई है, अब इस मामले में प्रॉक्टोरियल बोर्ड द्वारा कार्रवाई की जाना है। इस घटनाक्रम के दौरान बीकॉम एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की दो छात्राएं भी पहुंच गई थीं, इन्होंने कहा मारपीट करने वाले प्रथम सेमेस्टर के छात्र द्वारा उन्हें भी धमकी दी जाती है कि वह उन्हें डिग्री नहीं करने देगा। इसके बाद छात्राओं से भी आवेदन लेकर प्रॉक्टोरियल बोर्ड को सौंप दिया गया है। मामला अनुशासन कमेटी के सामने है।
गुरुवार को चलीं गोलियां, VIDEO हुआ वायरल
– गुरुवार शाम जीवाजी विश्वविद्यालय में कुछ लड़के पहुंचते हैं। यह विधि अध्ययनशाला विभाग के बाहर आकर पहले गालियां देते हैं। इसके बाद एक लड़का कमर पर लगी गन निकालता है और हवा में फायर कर करता हुआ आगे निकल जाता है। आसपास खड़े लोग घबरा जाते हैं। तभी फायरिंग करने वाला फिर लौटता है। इस बार एक गाड़ी को निशाना बनाकर फायरिंग करता है। इसके बाद वह चले जाते हैं। यह VIDEO सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आई है, लेकिन कोई शिकायत न होने से एक्शन नहीं ले पाई है।
पुलिस का कहना
-ASP शहर राजेश डंडौतिया का कहना है कि VIDEO वायरल हुआ है। उसकी जांच की जा रही है। जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस गई थी। पर वहां से अभी कोई शिकायत नहीं आई है। VIDEO की जांच की जा रही है।