विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी दूर करने प्रदेश में बढ़ेंगी पीजी की 650 सीटें
भोपाल. सब कुछ ठीक रहा तो प्रदेश में एक साल के अंदर छह मेडिकल कॉलेजों में पीजी की लगभग 650 सीटें बढ़ जाएंगी। इससे विशेषज्ञों की कमी से जूझ रहे अस्पतालों को राहत मिलेगी। मरीजों को भी विशेषज्ञों की सेवाएं मिल सकेंगी। सरकार ने सीटें बढ़ाने के संबंध में प्रस्ताव नेशनल मेडिकल कमीशन को भेजा है।
भोपाल, इंदौर, सागर, जबलपुर, ग्वालियर और रीवा मेडिकल कॉलेज में सीट बढ़ने पर केंद्र सरकार 1.20 करोड़ रुपए का अनुदान प्रति सीट देगी। इन कॉलेजों में इस वर्ष 200 से ज्यादा पीजी की सीटें बढ़ाई गई हैं। प्रवेश भी दिया जा चुका है। दरअसल पीजी सीटें अपग्रेडेशन योजना के दूसरे चरण के तरह सीटें बढ़ाने पर कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इन कॉलेजों में सीटें बढ़ाने के साथ ही शिक्षकीय, पैरामेडिकल स्टाफ, आधारभूत ढांचे को बढ़ाने पर काम किया जा रहा है